scorecardresearch
 

ताज ग्रुप के कर्मचारियों ने नेशनल रेल म्यूजियम में की सफाई...

प्रधानमंत्री के स्वच्छता अभियान को आगे बढ़ाने और लोगों में सफाई के प्रति लगाव पैदा करने के इरादे से ताज होटल के कर्मचारियों ने बुधवार को नेशनल रेल म्यूजियम में झाड़ू लगाने का काम किया.

Advertisement
X
नेशनल रेल म्यूजियम
नेशनल रेल म्यूजियम

Advertisement

राजधानी दिल्ली में नेशनल रेल म्यूजियम में साफ सफाई का काम अब ताज होटल समूह से मिले सीएसआर के पैसे से होगा. भारतीय रेलवे के इतिहास को संजोए हुए नेशनल रेल म्यूजियम में बागवानी और फुलवारी का जिम्मा पहले से ही ताज होटल ग्रुप उठा रहा है. प्रधानमंत्री के स्वच्छता अभियान को आगे बढ़ाने और लोगों में सफाई के प्रति लगाव पैदा करने के इरादे से ताज होटल के कर्मचारियों ने बुधवार को नेशनल रेल म्यूजियम में झाड़ू लगाने का काम किया. रेल म्यूजियम के डायरेक्टर उदय सिंह मीणा ने इस पहल को सार्थक बताते हुए कहा कि इससे लोगों में सफाई के प्रति लगाव बढ़ेगा.

रेल म्यूजियम के अंदर ताज होटल ग्रुप के 200 कर्मचारियों ने बकायदा झाड़ू लेकर 2 घंटे तक साफ सफाई की. वहां मौजूद कूड़े को इकट्ठा करके काली पॉलीथिन के अंदर जमा किया गया और फिर उसको डिस्पोज किया गया. कार्पोरेट कल्चर में डूबे रहने वाले यह कर्मचारी बड़े उत्साह के साथ साफ सफाई में जुटे रहे.
इन कर्मचारियों में से एक रिया ने स्वच्छता अभियान की इस पहल को आगे भी जारी रहने की बात कही और कहा कि इस तरह के अभियानों से रेल म्यूजियम जैसी सार्वजनिक जगहों को साफ सुथरा रखा जा सकता है. इससे जहां लोगों में स्वच्छता को लेकर जागरुकता बढ़ेगी तो वहीं इससे लोगों की भागीदारी सुनिश्चित की जा सकेगी.

Advertisement

स्वच्छता अभियान में विवांता होटल के कर्मचारी भी शामिल रहे
रेल म्यूजियम में ताज होटल ग्रुप की सीएसआर एक्टिविटी में विवांता होटल के कर्मचारी भी शामिल रहे. इन कर्मचारियों ने 10 एकड़ में फैले रेल म्यूजियम के कोने-कोने से गंदगी हटाने के लिए जगह जगह झाड़ू लगाई. ऐसा कहा जा रहा है कि ताज होटल ग्रुप के कर्मचारी हर महीने इसी तरह यहां पर लोगों को साफ सफाई के लिए प्रेरित करने के लिए आते रहेंगे.
रेल म्यूजियम में फुलवारी और पेड़-पौधों को बनाए रखने के लिए भी ताज ग्रुप मदद कर रहा है. यहां पर किस तरह के फूलदार वृक्ष लगाए जाएं और किस तरह से मौजूदा पेड़ों को सुरक्षित रखा जाए इस बारे में लगातार विशेषज्ञों की राय लेने और उसे लागू करने में भी कंपनी लगातार तत्पर है. इससे रेल म्यूजियम को साफ सुथरा और हरा भरा रखने में काफी मदद मिलने की उम्मीद है.



Advertisement
Advertisement