कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि राजनीतिक पार्टियों को लोकसभा और विधानसभा चुनावों के लिये उम्मीदवार चुनते समय मतदाताओं की राय को जगह देनी चाहिये.
यह कहते हुये उन्होंने कहा कि उनका लक्ष्य कांग्रेस को सभी तक सुलभ बनाना है. राहुल ने कहा कि उत्तर प्रदेश जैसे कुछ राज्यों में एक ही आदमी सारे उम्मीदवारों के नाम तय करता है.
केरल में विकेन्द्रीकरण और स्थानीय निकाय के जरिये विकास को समझने आये राहुल गांधी ने एक ग्राम सभा को संबोधित किया. उन्होंने स्थानीय निकाय के अधिकारियों और सदस्यों के लिये प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाने वाले केरल स्थानीय प्रशासन संस्थान (केआईएलए) में एक कार्यशाला में शिरकत की.
अदत ग्राम पंचायत में एक ग्रामसभा में उन्होंने कहा, ‘चुनाव से पहले आपके पास एक माकपा का उम्मीदवार और एक कांग्रेस का उम्मीदवार होता है. पर आप यह तय नहीं कर पाते कि कौन माकपा का उम्मीदवार बने और कौन कांग्रेस का.’ उन्होंने कहा, ‘एक राजनीतिक दल के लिये सबसे अहम बात है कि वह सभी की आवाज को सामने लाये. उत्तर प्रदेश जैसे राज्यों में चुनाव से पहले एक व्यक्ति ही उम्मीदवार तय करता है. राजनीतिक दलों को लोगों को बताना चाहिये कि उनके उम्मीदवार कौन हैं.’
राहुल ने कहा, ‘राजनीतिक दलों की कई प्रक्रिया लोगों से छिपी हुयी होती हैं.. यदि यह प्रक्रियाएं छिपी होंगी तो लोग कुछ भी बोल सकते हैं. लोगों को शक होगा अगर यह प्रकियाएं पारदर्शी नहीं होंगी.’ कांग्रेस उपाध्यक्ष ने स्थानीय प्रशासन संस्थान में कहा, ‘विकेन्द्रीकरण को प्रमुख सांगठनिक अवधारणा के तौर पर अपनाना चाहिए ताकि वे जमीनी स्तर पर जनाकांक्षाओं को अभिव्यक्त कर सकें.’
राहुल गांधी ने विभिन्न स्थानीय निकायों के 20 निर्वाचित प्रतिनिधियों से बात करते हुए कहा कि आने वाले दिनों में कांग्रेस जमीनी स्तर पर पदाधिकारियों से परामर्श की प्रक्रिया तेज करेगी. राहुल संस्थान में करीब 90 मिनट तक रूके जिसमें से ज्यादातर वक्त उन्होंने इसमें भाग लेने वाले लोगों के विचार सुने. उन्होंने ‘विकेन्द्रीकरण और सहभागिता योजना’ पर प्रस्तुति भी सुनी.
त्रिस्तरीय पंचायतों एवं अन्य स्थानीय निकायों के जरिए विकेन्द्रीकृत योजना निर्माण और विकास के क्षेत्र में केरल की कोशिशों की सराहना करते हुए राहुल ने कहा, ‘यह अन्य राज्यों के लिए अनुकरणीय है.’ राहुल ने कहा कि वह अन्य राज्यों के अपने पार्टी पदाधिकारियों को संस्थान के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए टीम भेजने का सुझाव देंगे.
उन्होंने पत्तम्बी और मल्लप्पुरम में कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संबोधित किया और उनकी शिकायतें सुनीं.