कर्नाटक के न्यूज चैनल TV9 का सोमवार को प्रसारण बंद कर दिया गया. चैनल अधिकारियों का आरोप है कि यह राज्य सरकार के एक प्रभावशाली मंत्री के इशारे पर किया गया.
बताया जा रहा है कि चैनल सोमवार को प्राइम टाइम सेगमेंट में रात साढ़े नौ बजे कांग्रेस सरकार को बेनकाब करने के लिए एक प्रेस कांफ्रेंस करने जा रहा था, लेकिन इसके ठीक पहले कई केबल ऑपरेटर्स ने इसका बहिष्कार कर दिया. चैनल का कहना है कि सभी केबल ऑपरेटर का एक साथ बहिष्कार इत्तेफाक नहीं है.
चैनल ने जारी एक प्रेस रिलीज में कहा, 'कर्नाटक के ऊर्जा मंत्री डीके शिवकुमार ने केबल ऑपरेटरों को TV9 और NEWS9 का प्रसारण को रोकने के लिए आदेश दिया था.' चैनल का आरोप है, 'मंत्री ने केबल ऑपरेटरों को धमकी दी थी कि अगर वह प्रसारण नहीं रोकेंगे तो वह उन पर भारी दंड लगाएंगे.'
हिंदुस्तान टाइम्स में छपी खबर के मुताबिक इस पूरे मामले पर मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया है. कर्नाटक स्टेट केबल ऑपरेटर एसोसिएशन के अध्यक्ष पैटरिक राजू ने सरकार के दबाव में न्यूज चैनलों के प्रसारण रोकने की बात से साफ इनकार किया. उन्होंने कहा, 'चैनल तेगुगू फिल्मों में बारे में बता रहा था और हमें लगा कि यह कर्नाटक के लिए बहुत अहम खबरें नहीं हैं. इसके अलावा ये चैनल कई बार केबल ऑपरेटरों पर भी नकारात्मक खबरें दिखाते हैं.