scorecardresearch
 

एकता कपूर से प्रेरणा लेता हूं: राजन शाही

छोटे पर्दे पर अच्छी खासी टीआरपी बटोरने वाले धारावाहिकों ‘बिदाई’ और ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ के निर्माता राजन शाही के मुताबिक वह केवल अपना काम करने में विश्वास करते हैं और एकता कपूर जैसे अनुभवी निर्माताओं से तुलना के बजाय हमेशा उनसे प्रेरणा लेते हैं.

Advertisement
X

छोटे पर्दे पर अच्छी खासी टीआरपी बटोरने वाले धारावाहिकों ‘बिदाई’ और ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ के निर्माता राजन शाही के मुताबिक वह केवल अपना काम करने में विश्वास करते हैं और एकता कपूर जैसे अनुभवी निर्माताओं से तुलना के बजाय हमेशा उनसे प्रेरणा लेते हैं.

Advertisement

छोटे पर्दे पर ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ किस्म के धारावाहिकों के बाद एक अलग पहचान बनाने वाली एकता कपूर के बाद राजन शाही के शो ने स्टार प्लस चैनल पर अलग लोकप्रियता हासिल की और कुछ लोग उन्हें चैनल के लिए दूसरी एकता कपूर कहने लगे थे.

अब राजन का नया शो ‘चांद छुपा बादल में’ 28 जून से इसी चैनल पर प्रसारित होगा. उधर स्टार से अनबन खत्म होने के बाद एकता भी फिर से अपने धारावाहिक ‘तेरे लिये’ के साथ स्टार प्लस के प्लेटफार्म पर वापसी कर रहीं हैं.{mospagebreak}इस बाबत जब राजन से पूछा गया कि क्या अब भी उनका मुकाबला एकता से रहेगा, जिनसे कि पहले भी उनकी तुलना की जाती रही है, इस पर उन्होंने कहा, ‘‘बालाजी :एकता कपूर के प्रोडक्शन हाउस: और अन्य बड़ी निर्माता कंपनियों के पास लंबा अनुभव है और मेरा अनुभव इस मुकाबले कम है, इसलिए मैं तुलना नहीं करता बल्कि ऐसे लोगों से प्रेरणा लेता हूं.’’ उन्होंने इस संबंध में पूछे गये सवाल पर ‘भाषा’ से कहा कि पहले भी एकता कपूर से प्रेरणा लेते रहे हैं और अब भी लेंगे और उनसे कभी कोई स्पर्धा नहीं मानी भले ही लोग कुछ भी कहते रहें.
उन्होंने बताया कि अगस्त में उनके दो और धारावाहिक आएंगे.

Advertisement

राजन ने कहा कि स्टार प्लस पर उनका शो ‘बिदाई’ ऐसे वक्त में आया था जब टेलीविजन पर साजिशों के तानेबाने से बुने धारावाहिक चल रहे थे और लोग ग्लैमरस धारावाहिक पसंद करते थे, ऐसे वक्त में प्राइमटाइम पर साधारण सा दिखने वाला शो लांच करना काफी जोखिम भरा था. ‘चांद छुपा बादल में’ का प्रसारण जीटीवी के लोकप्रिय सीरियल ‘झांसी की रानी’ और कलर्स के ‘बालिक वधू’ के साथ रात आठ बजे होने से क्या राजन के सामने चैनल के लिए टीआरपी बढ़ाने की चुनौती होगी, इस पर उन्होंने कहा कि चैनल ने मुझ पर भरोसा किया है और मैंने इसे स्वीकारा है.{mospagebreak}राजन जानेमाने निर्देशक पी. जयराज के पौ़त्र हैं, जिन्होंने अभिनेता दिलीप कुमार की पहली फिल्म ‘ज्वार भाटा’ का निर्देशन किया था. फिल्म परिवार से जुड़े होने के कारण राजन ने भी यही रास्ता अपनाया और निर्देशकों के सहायक के तौर पर काम करते हुए डायरेक्टर्स कट नाम से अपनी प्रोडक्शन कंपनी बनायी.

फिल्में बनाने की संभावना के सवाल पर राजन ने कहा कि मैं अपने प्रोडक्शन हाउस के माध्यम से फिल्में बनाना चाहूंगा लेकिन यह काम टीवी धारावाहिकों की कीमत पर नहीं करुंगा.

राजन अपने हर शो के मुख्य किरदारों में नये चेहरों को लाना पसंद करते हैं, इस बारे में उन्होंने कहा कि ऐसा करने से नयी प्रतिभाओं को मौका मिलता है और जब नये लोगों के साथ काम करते हैं तो हर बार खुद भी कई चीजें नये सिरे से सीखनी पड़ती हैं, जो फायदेमंद होता है.

Advertisement
Advertisement