तालिबान अब पाकिस्तान के खिलाफ ही ताकत दिखा रहा है. पाकिस्तान की सीआईडी की विशेष शाखा ने रिपोर्ट दी है कि तालिबान के आतंकवादी कराची को कभी भी बंधक बना सकते हैं. पाकिस्तान के डेली टाइम्स में छपी खबर के मुताबिक सीआईडी स्पेशल ब्रांच के एडिशनल आईजी ने डीआईजी और सिंध की सरकार को एक लिखित रिपोर्ट भेजी है.
इस रिपोर्ट में बताया है कि कराची और उसके आसपास कबायली इलाकों से आए तालिबान के आतंकवादी बड़ी संख्या में मौजूद हैं और उनके पास भारी मात्रा में गोला बारूद है. रिपोर्ट में कहा गया है कि तालिबान के आतंकवादी सोहराब गोठ और कायदाबाद के छोटे होटलों में रुके हुए हैं. इसके अलावा आतंकवादी मंघोपिर और ओरंगी के पहाड़ी इलाकों में झुग्गी बस्तियों में छुपे हुए हैं. रिपोर्ट में ये भी बताया गया है कि प्रतिबंधित संगठन तहरीक ए तालिबान के नायब अमीर और हसन महमूद भी कराची में ही छिपे हुए हैं. इस रिपोर्ट के बाद कराची में दहशत का माहौल है.
कुछ समय पहले सोहराब गोठ में ही तालिबान के आतंकवादियों के होने की खबर मिली थी और जब पुलिस ने एक छोटे से होटल में छापा मारा तो आतंकवादियों ने पुलिस पर हमला बोल दिया था. टीम के सारे पुलिसवाले मारे जाते अगर पीछे से पुलिस की दूसरी टीम ना पहुंचती. तब तक तालिबानी दो पुलिसकर्मियों की हत्या कर चुके थे और 11 को घायल कर चुके थे.
सोहराब गोठ से बाकी पुलिस वाले जैसे-तैसे जान बचाकर निकले. इसके बाद सीआईडी के एसएसपी फय्याज खान ने छापा मारा और तालिबान के आठ आतंकवादियों को गिरफ्तार किया था. कराची पाकिस्तान का सबसे बड़ा शहर है. इसे पाकिस्तान की आर्थिक राजधानी कहा जाता है. ये पोर्ट सिटी है. यहां पर बंदरगाह होने से पाकिस्तान के बड़े कारोबार यहीं से होते हैं.