scorecardresearch
 

'तालिबान कमांडर मौलाना फजलुल्लाह जख्मी'

पाकिस्तान की स्वात घाटी में तालिबान का कमांडर मौलाना फजलुल्लाह आतंकियों के खिलाफ जारी सैन्य अभियानों में गंभीर तौर पर घायल हो गया है.

Advertisement
X

पाकिस्तान की अशांत स्वात घाटी में तालिबान का कमांडर मौलाना फजलुल्लाह के खिलाफ जारी सैन्य अभियानों में गंभीर तौर पर घायल हो गया है.
आंतरिक मंत्री रहमान मलिक ने आज कहा कि इस बात की पुष्टि हो चुकी है कि फजलुल्लाह हमले का शिकार हुआ है और गंभीर तौर पर जख्मी हो गया है. उन्होंने कहा कि सैन्य कार्रवाई के कारण अधिकतर तालिबान नेता छिपे हुए हैं लेकिन अधिकारी उन्हें उनके ठिकानों से बाहर निकाल लेंगे.

मलिक ने बताया कि जो आतंकी दक्षिण वजीरिस्तान में बैठे हुए हैं और वहां से आतंकी गतिविधियों की साजिश रच रहे हैं, मैं उन्हें तालिबान नहीं कहूंगा, मैं उन्हें जालिमान कहूंगा.

उधर तालिबान के सरकार समर्थक समझे जाने वाले धड़े के कमांडर हाफिज गुल बहादुर ने उत्तर वजीरिस्तान में एक शांति समझौता तोड़ दिया और कबायली पट्टी में सैन्य अभियानों के बदले में फिर से अभियान छेड़ने का फैसला किया.

Live TV

Advertisement
Advertisement