दुनिया के सामने फिर आया है तालिबान का काला चेहरा. पाकिस्तान की स्वात घाटी में अपने दबदबे वाले इलाके में तालिबान ने फरमान जारी किया है कि लोग अपनी बेटियों की शादी आतंकवादियों से ही करें. पाकिस्तान के संकटग्रस्त पश्चिमोत्तर प्रांत में जारी ताजा फरमान में तालिबान ने अभिभावकों से कहा है कि वो अपनी बेटियों का निकाह आतंकवादियों से करें. ऐसा नहीं करने पर तालिबान ने गंभीर नतीजे भुगतने की धमकी दी है.
खबरों के मुताबिक पश्चिमोत्तर पाकिस्तान के ज्यादातर इलाकों में जबरिया निकाह का अभियान चलाया जा रहा है. लेकिन, जब कुछ महिलाओं ने तालिबान के इस सनकी फरमान की पुलिस में शिकायत की तो तालिबान का काला चेहरा फिर दुनिया के सामने जाहिर हो गया. पाकिस्तान के अखबार डॉन को सलमा नाम की एक महिला ने बताया कि तालिबान ने लोगों को मस्जिदों में जाकर अपनी कुंवारी बेटियों के बारे में ये ऐलान करने को कहा है, ताकि उनका निकाह कराया जा सके.
यही नहीं, तालिबान ने स्वात घाटी में ये भी फरमान जारी किया है कि अगर महिलाएं घरों के बाहर बगैर किसी पहचान पत्र या बगैर किसी पुरुष परिजन के पाईं गईं तो उन्हें गंभीर नतीजे भुगतने होंगे. साथ ही अगर पति-पत्नी भी घर से बाहर निकलते हैं तो उन्हें विवाह प्रमाण रखना होगा, नहीं तो मुश्किल आ सकती है. तालिबान के इस फरमान से वो लोग भी परेशान हैं, जो कभी उसके संदेशों को पसंद करते थे. हों भी क्यों ना, क्योंकि इस बार तालिबानी सनक की आंच अब लोगों के घरों तक पहुंच गई है.