अमेरिका के एक शीर्ष सैन्य अधिकारी ने कहा कि अमेरिकी नेतृत्व वाली अंतरराष्ट्रीय सेना ने तालिबान और अलकायदा को अफगानिस्तान से खदेड़ दिया लेकिन अब ये पाकिस्तान में दाखिल हो गए हैं.
ज्वाइंट चीफ ऑफ स्टॉफ के अध्यक्ष एडमिरल माइक मुलेन ने कहा कि तालिबान और अलकायदा अफगानिस्तान से निकलकर अब पाकिस्तान में दाखिल हो गए हैं.
मुलेन ने कहा कि अस्सी के दशक में हम अफगानिस्तान से चले गए. अस्सी के दशक में हमने पाकिस्तान भी छोड़ दिया, लेकिन आज हम स्वयं को दोबारा वहां पाते हैं. अब सवाल यह है कि इस बार हम वहां रूकें या नहीं. एक सवाल के जवाब में मुलेन ने कहा कि हमें रूकना होगा और सही रणनीति अपनानी होगी.