scorecardresearch
 

पाकिस्‍तान में तालिबानियों ने नाबालिग को मारे कोड़े

पाकिस्तान की स्वात घाटी में तालिबानी आतंकवादियों ने 17 वर्षीया एक किशोरी पर महज इस बात पर 34 कोड़े बरसाए हैं कि वह एक ऐसे युवक के साथ घर से बाहर निकल गई थी जो उसका शौहर नहीं था.

Advertisement
X

पाकिस्तान की स्वात घाटी में तालिबानी आतंकवादियों ने 17 वर्षीया एक किशोरी पर महज इस बात पर 34 कोड़े बरसाए हैं कि वह एक ऐसे युवक के साथ घर से बाहर निकल गई थी जो उसका शौहर नहीं था. ब्रिटिश समाचार-पत्र ‘द गार्जियन’ के मुताबिक लड़की पर कोड़े बरसाते समय मोबाइल फोन से दो मिनट की एक वीडियो फिल्म भी बनाई गई है.

वीडियो में दिखाया गया है कि दो व्यक्ति किशोरी की दोनों बांह व एक उसका पैर पकड़े हुए है और काली पगड़ी पहने एक तालिबानी उस पर कोड़े बरसा रहा है. अखबार का कहना है कि लघु फिल्म निर्माता और पश्तून नागरिक समर मिनल्लाह के जरिए उसके हाथ यह वीडियो लगा है.

कोड़े बरसाने के दौरान लड़की गुहार लगाती रही, “कृपया इसे रोकिए. या तो मेरा कत्ल कर दीजिए या फिर कोड़े मारना रोक दीजिए.” अखबार से बातचीत में तालिबान प्रवक्ता मुस्लिम खान ने कहा, “वह किशोरी उस युवक के साथ घर के बाहर निकल गई थी जो उसका पति नहीं था. ऐसे में उसे सजा देना जरूरी था. यहां कुछ सीमाएं हैं जिन्हें आप लांघ नहीं सकते.”

Advertisement
Advertisement