एक अमेरिकी अखबार ने अपनी एक रिपोर्ट में कहा कि आईएसआई अब भी तालिबान के साथ सक्रिय रिश्ता रखती है.
अमेरिकी अखबार वाशिंगटन पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी के साथ निकटता से काम करने वाले सीआईए एजेंटों ने इसे ‘अव्यवस्थित रूप से फैला’’ बताया. उन्होंने स्वीकार किया कि उन्हें सीआईए निदेशालय के काम काज और तौर तरीकों की बहुत कम समझ है.
अखबार ने कहा कि आईसीआई इतना ‘विभाजित’ है कि सीआईए के साथ काम करने वाली उसकी इकाइयां संभवत: एजेंसी की ‘एस’ निदेशालय की गतिविधियों से अनजान होंगी जो विद्रोही समूहों के साथ रिश्ते रखता है. सीआईए अधिकारियों का सोचना है कि तालिबान के साथ आईएसआई के रिश्ते सक्रिय हैं, लेकिन यह साफ नहीं है कि यह कितने उपर तक जाता है या इसके बारे में कौन जानता है.