अफगानिस्तान में तालिबान की दरिंदगी एक बार फिर सामने आई है. यहां 20 अगस्त को हुए चुनावों में एक शख्स ने वोट डालने की कोशिश की तो तालिबान आतंकियों ने उसकी नाक औऱ कान काट डाले.
वोट डालने की मिली सजा
लाल मुहम्मद नाका ये शख्स सेंट्रल अफगानिस्तान के पहाड़ी इलाके का वाशिंदा है. लाल मुहम्मद का कहना है कि पहले तो आतंकियों ने उसकी एके 47 की बट से बुरी तरह पिटाई की औऱ फिर नाक-कान काट दिए औऱ बेहोश छोड़कर चलते बने. फिलहाल लाल मुहम्मद का काबुल के एक अस्पताल में इलाज चल रहा है.
तालिबान का चुनावों के बहिष्कार का ऐलान
तालिबान ने चुनावों के बहिष्कार का ऐलान कर रखा था. यही वजह है कि उन्हें जहां भी मौका मिला वहां चुनाव प्रक्रिया में मुश्किलें खड़ीं कीं औऱ उन लोगों को शिकार बनाया जो इसमें शिरकत कर रहे थे.