scorecardresearch
 

पवार की आरसीबी में हिस्सेदारी की बात करना ‘बकवास’ है : माल्या

आईपीएल टीम रायल चैलेंजर्स बैंगलोर के मालिक विजय माल्या ने सोमवार को उन रिपोर्टों को खारिज किया कि कृषि मंत्री शरद पवार की उनकी फ्रेंचाइजी में हिस्सेदारी थी और इसे बकवास करार किया.

Advertisement
X

आईपीएल टीम रायल चैलेंजर्स बैंगलोर के मालिक विजय माल्या ने सोमवार को उन रिपोर्टों को खारिज किया कि कृषि मंत्री शरद पवार की उनकी फ्रेंचाइजी में हिस्सेदारी थी और इसे बकवास करार किया.

Advertisement

रिपोर्टों के मुताबिक पवार ने यूनाईटेड ब्रेवरीज ग्रुप में 0.05 प्रतिशत हिस्सेदारी की बात स्वीकार की थी, जो आरसीबी की मालिकाना कंपनी है. माल्या ने उन रिपोर्टों को बकवास करार दिया कि उनकी कंपनी में पवार की हिस्सेदारी का मतलब है कि वह भी आईपीएल टीम के हिस्सेदार होंगे.

माल्या ने पवार के पुणे आईपीएल बोली (जो विफल रही थी) में लिप्त होने की हालिया रिपोर्ट के बारे में कहा, ‘मिस्टर पवार इसलिये पारदर्शी हो रहे हैं क्योंकि वर्ना मीडिया कहेगी कि उनकी दूसरी आईपीएल टीम में हिस्सेदारी है.’ माल्या को लगता है कि छोटी सी बात को इतना बड़ा रूप दे दिया गया. उन्होंने कहा, ‘अगर हम इस तर्क से देखें तो यूनाईटेड ब्रेवरीज का प्रत्येक शेयरहोल्डर आरसीबी का मालिक होगा क्योंकि कंपनी शेयरधारकों की होती है. इसमें क्या बुराई है.’

Advertisement

उन्होंने कहा, ‘यह कहना कि उनकी गुप्त हिस्सेदारी थी, बिलकुल बकवास है.’ यह पूछने पर कि क्या उन्होंने पवार की मदद से आरसीबी की बोली हासिल की थी तो उन्होंने कहा, ‘मुझे किसी की मदद की जरूरत नहीं है.’ उन्होंने बीसीसीआई और ललित मोदी के बारे में कहा, ‘ललित मोदी और बीसीसीआई को शांत होकर एक दूसरे की बात सुननी चाहिए और एक दूसरे के जवाब देखकर विवेक से फैसला करना चाहिए.’

Advertisement
Advertisement