scorecardresearch
 

गोवा में नेतृत्व परिवर्तन की अटकलें तेज, नरम पड़ा सहयोगियों का रुख

मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर मध्य फरवरी से ही बीमार चल रहे हैं और उनका गोवा, मुम्बई और अमेरिका समेत विभिन्न जगहों के अस्पतालों में इलाज हुआ है. 15 सितंबर से ही वे एम्स में भर्ती थे अभी कुछ ही दिन पहले उन्हें गोवा शिफ्ट किया गया था.

Advertisement
X
मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर (फाइल फोटो: पीटीआई)
मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर (फाइल फोटो: पीटीआई)

Advertisement

गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर के खराब स्वास्थ्य की वजह से उठे सियासी संकट के बीच सत्ताधारी बीजेपी में नेतृत्व परिवर्तन की अटकलें तेज हो गई हैं. सहयागी दल महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी (MGP) और गोवा फॉरवर्ड पार्टी (GFP) के नेता जल्द दी पार्टी अध्यक्ष अमित शाह से मिलेंगे.

बीजेपी की स्थिति मजबूत

कांग्रेस के दो विधायकों के इस्तीफे के बाद बदले सियासी समीकरण में बीजेपी उत्साहित है. क्योंकि अब बीजेपी सहयोगी दलों की शर्तें मानने के लिए बाध्य नही है. 2 विधायकों के इस्तीफे के बाद 40 सदस्यीय गोवा विधानसभा की संख्या घटकर 38 रह गई है. ऐसे में यदि बीजेपी विधायक दल कोई नया नेता चुनता है तो पार्टी को बहुमत साबित करने के लिए महज 19 विधायकों की जरूरत होगी. बता दें कि बीजेपी को पहले से ही 23 विधायकों का समर्थन हासिल है.

Advertisement

नरम पड़ा सहयोगी दलों का रुख

इससे पहले पहले मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर के अलावा किसी और को नेता चुनने पर सहयोगी दल MGP ने कहा था कि वे पर्रिकर के बाद यदि राज्य की कमान किसी अन्य को सौंपनी है तो उनके नेता सुदिन धावलीकर को सौंपी जाए क्योंकि वे सबसे वरिष्ठ नेता हैं. विधानसभा  की संख्या घट कर 38 हो जाने के बाद MGP की स्थिति कमजोर हो गई है. MGP के अध्यक्ष दीपक धावलीकर ने एक अंग्रेजी अखबार को बताया है कि हमारी तरफ से ऐसी मांग पहले थी. लेकिन अब परिस्थिती बदल चुकी है. उन्हें (बीजेपी) तय करने दीजीए. हम इंतजार करेंगे.

इस मामले में GFP नेता विजय सरदेसाई ने फिर दोहराया है कि सत्ताधारी बीजेपी की ये जिम्मेदारी कि वे वैकल्पिक नेता का चयन करें और उनकी पार्टी राज्य में स्थिर सरकार के प्रतिबद्ध है. उन्होंने कहा है कि नया नेता चुनने के बाद हमसे समर्थन पत्र मांगा जाएगा जिसमें कोई समस्या नहीं होगी.  

जाहिर है गठबंधन की दो पार्टियां जिन्होंने बीजेपी नीत सरकार को समर्थन के लिए सिर्फ मुख्यमंत्री पर्रिकर के नाम पर ही हामी भारी थी, उनके रुख नरम पड़ गए हैं.

बहरहाल पूर्व कांग्रेस नेता और मौजूदा स्वास्थ्य मंत्री विश्वजीत राने का नाम सीएम पर्रिकर के उत्तराधिकारी के तौर पर सबसे आगे चल रहा है. बता दें कि कांग्रेस के दोनो विधायकों को बीजेपी के खेमे में लाने राने ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी.

Advertisement
Advertisement