प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कहा है कि चीन के साथ सभी मुद्दों पर चर्चा हुई. जलवायु परिवर्तन पर दिसंबर में कोपेनहेगन में होने वाली अहम बैठक से पहले भारत ने यह स्पष्ट कर दिया है कि वह भूमंडलीय तापमान में वृद्धि से निपटने के लिये विकास से समझौता नहीं करेगा.
दलाई लामा सम्मानित अतिथि
भारत ने कहा है कि सभी देशों को उनके उर्त्सजन को ‘टिकाउ और न्यायसंगत’ स्तरों पर बनाये रखने के लिये कोशिशें करनी चाहिये. प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कहा कि प्रोत्साहन पैकेजों को वापस लेने के लिये समय परिपक्व नहीं. सिंह ने चीन के प्रधानमंत्री वेन जियाबाओ से कहा कि दलाई लामा हमारे सम्मानित अतिथि हैं.
सीमा समस्या एक जटिल मुद्दा
प्रधानमंत्री ने कहा कि सीमा समस्या एक जटिल मुद्दा है और इससे कतराया नहीं जा सकता. प्रधानमंत्री ने अपने चीनी समकक्ष से कहा कि हम आध्यात्मिक नेताओं को राजनीतिक गतिविधियों की इजाजत नहीं देंगे. मनमोहन ने कहा कि सीमा सवाल के समाधान तक दोनों देशों का दायित्व सीमाओं पर शांति बनाये रखने का है. स्पेक्ट्रम मामले में टेलीकॉम मंत्री ए. राजा के खिलाफ लगे आरोपों के बारे में सिंह ने कहा कि लोकतंत्र में आरोप लगते रहते हैं लेकिन इसके ये मायने नहीं हैं कि विपक्ष जो कह रहा है वह सही है. प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत और आसियान सेवा क्षेत्र में भी मुक्त व्यापार व्यवस्था पर बातचीत में गति लाने पर सहमत हुए.