तमिल अभिनेत्री माया ने बुधवार को पुलिस आयुक्त कार्यालय के सामने आत्महत्या का प्रयास किया. वे यहां तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जे. जयललिता की सजा के खिलाफ प्रदर्शन कर रही थीं.
वेपरी पुलिस थाने के अधिकारी ने कहा, 'माया अपनी बेटी और मिट्टी के तेल के डिब्बे के साथ आई थीं. दोनों ने खुद को जलाने का प्रयास किया, लेकिन भाग्यवश अधिकारियों ने उन्हें ऐसा करने से रोक दिया.' माया और उनकी बेटी को तत्काल हिरासत में ले लिया गया और उनसे पूछताछ की गई.
अधिकारी ने कहा, 'जयललिता को मिली सजा से दुखी होकर दोनों ने खुद को खत्म करने का फैसला किया था. अम्मा (जयललिता) की खातिर दोनों अपने जीवन का बलिदान करना चाहती थीं. माया तमिल अभिनेत्री हैं. उन्होंने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत 'गरजनाई' और 'अमरकाव्यम' फिल्म से की थी.