मदुरई कोच्चि राष्ट्रीय राजमार्ग पर दो बसों की टक्कर में 16 लोगों की मौत हो गई जबकि 30 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं. टक्कर 2 निजी बसों में हुआ.
हादसा मदुरई-कोच्चि राष्ट्रीय राजमार्ग पर आंदिपट्टी के समीप सनमुगासुंदरपुरम में हुआ.
शुरुआती रिपोर्ट के मुताबिक घटना उस वक्त हुई जब एक बस मदुरई से थेनी आ रही थी जबकि दूसरी बस चिन्नामनुर से मदुरई जा रही थी.
घायलों को तत्काल सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. कुछ घायलों की स्थिति चिंताजनक बतायी गई है.