scorecardresearch
 

तमिलनाडुः मदुरई के समीप दो बसों की टक्कर में 16 की मौत, 30 घायल

मदुरई कोच्चि राष्ट्रीय राजमार्ग पर दो बसों की टक्कर में 16 लोगों की मौत हो गई जबकि 30 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं. टक्कर 2 निजी बसों में हुआ.

Advertisement
X

मदुरई कोच्चि राष्ट्रीय राजमार्ग पर दो बसों की टक्कर में 16 लोगों की मौत हो गई जबकि 30 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं. टक्कर 2 निजी बसों में हुआ.

Advertisement

हादसा मदुरई-कोच्चि राष्ट्रीय राजमार्ग पर आंदिपट्टी के समीप सनमुगासुंदरपुरम में हुआ.

शुरुआती रिपोर्ट के मुताबिक घटना उस वक्त हुई जब एक बस मदुरई से थेनी आ रही थी जबकि दूसरी बस चिन्नामनुर से मदुरई जा रही थी.

घायलों को तत्काल सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. कुछ घायलों की स्थिति चिंताजनक बतायी गई है.

Advertisement
Advertisement