तमिलनाडु के कोयंबटूर में एक ढाई साल की बच्ची की लाश पाई गई. पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर लिया है. पुलिस मौत मामले की छानबीन कर रही है. कोयंबटूर के सरकारी अस्पताल में पुलिस ने बच्ची के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. अभी तक हॉस्पिटल से मेडिकल रिपोर्ट सामने नहीं आई है.
स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रविवार रात कुछ मेहमान घर पर आए हुए थे. बच्ची अपने अभीभावकों के साथ रात में ही खाना खाकर सो गई. घर पर आए रिश्तेदारों में से कुछ घर के बाहर भी सोए हुए थे. बच्ची की मां जब सुबह 4 बजे सोकर उठी तो बच्ची लापता मिली. उन्होंने पहले बच्ची को घर में खोजा लेकिन बच्ची नहीं मिली.
Tamil Nadu: A 2.5 year old girl was found dead in Villankurichi, Coimbatore today. Police have registered a case and are investigating the matter. The body has been brought to mortuary in Government Hospital in Coimbatore.
— ANI (@ANI) June 24, 2019
जब परिवार के लोगों बच्ची की खोज में आगे गए तो उन्हें बच्ची की लाश एक सूखे कुएं में दिखी. कुएं से लोगों ने बच्ची को बाहर निकाला और अस्पताल में भर्ती कराया. लेकिन बच्ची को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने इस मामले पर संज्ञान ले लिया है और केस दर्ज कर लिया है. घटना के विस्तृत ब्यौरे की प्रतीक्षा है.