scorecardresearch
 

तमिलनाडु: ईंट भट्टे और चावल मिल से 17 बच्चों समेत 52 बंधुआ मजदूर छुड़ाए गए

चेंगलपट्टू जिले में बुधवार को चावल मिल से 4 बच्चों समेत 10 बंधुआ मजदूरों को छुड़ाया गया. ये घटना चेंगलपट्टू जिले के मधुरांतागाम में हुई. यहां नियमित जांच के दौरान मजदूरों के शोषण की बात सामने आई.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर

Advertisement

  • एडवांस के बदले चावल मिल में बीते 10 साल से कराया जा रहा था काम
  • बंधुआ मजदूरों से ईंट के भट्टे और चावल मिल में कराया जा रहा था काम

तमिलनाडु में दो जिलों से 17 बच्चों समेत 47 बंधुआ मजदूरों को छुड़ाया गया. तिरुवल्लुर और चेंगलपट्टी जिलों में इन बंधुआ मजदूरों से ईंट के भट्टे और चावल मिल में काम कराया जा रहा था.

तिरुवल्लुर जिले के पूचिआथीपेडू गांव में मंगलवार को राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के निर्देश पर आरडीओ पहुंचे. जांच के बाद वहां स्थित ईंट के एक भट्टे से 13 बच्चों समेत 42 बंधुआ मजदूरों को मुक्त कराया गया. ये सभी 13 परिवारों से जुड़े थे.  

ये ज़रूर पढ़ें- साधु बना शैतानः सत्संग के बहाने हवस का खेल, कराता था जिस्मफरोशी

वहीं चेंगलपट्टू जिले में बुधवार को चावल मिल से 4 बच्चों समेत 10 बंधुआ मजदूरों को छुड़ाया गया. ये घटना चेंगलपट्टू जिले के मधुरांतागाम में हुई. यहां नियमित जांच के दौरान मजदूरों के शोषण की बात सामने आई. सभी मजदूरों को आरडीओ ऑफिस लाया गया. ये सभी मजदूर एडवांस लेने के बदले पिछले दस साल से चावल मिल में काम कर रहे थे. इन मामलों में एफआईआर दर्ज की गई है.

Advertisement

Must Read- भगोड़े नित्यानंद के खिलाफ ब्लू कॉर्नर नोटिस जारी, रेड कॉर्नर की प्रक्रिया भी शुरू

बता दें ऐसा ही मामला तमिलनाडु के कांचीपुरम में देखने को मिला था जहां तमिलनाडु के 2 जिलों से राजस्व विभाग के अधिकारियों ने 16 बच्चों समेत 42 बंधुआ मजदूर को छुड़वाया था. राजस्व अधिकारियों की टीम कांचीपुरम में एक लकड़ी काटने के कारखाने पर पहुंची थी.

जहां टीम ने 28 बंधुआ मजदूरों को मुक्त कराया था. बताया जा रहा था बंधुआ मजदूर पिछले पांच सालों से इस जिले के अलग-अलग हिस्‍सों में लकड़ी के कारखानों में काम कर रहे थे. इनमें से कुछ मजदूर 28 मजदूर कांचीपुरम के थे और 14 वेल्लोर के थे.

Advertisement
Advertisement