चेन्नई पुलिस ने AIADMK के बैनर से गिरने से हुई मौत मामले में पार्टी के नेता जयगोपाल को गिरफ्तार किया है. 12 सितंबर को हुए इस हादसे में एक 23 साल की लड़की की मौत हो गई थी.
लड़की पर AIADMK का अवैध रूप से लगा हुआ बैनर गिर गया था. बैनर काफी बड़ा था जिसके गिरने के बाद लड़की वहीं गिर गई थी जिसके बाद पीछे से आ रहे ट्रक ने लड़की को कुचल दिया. घटना में लड़की की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई.
मद्रास हाईकोर्ट द्वारा सार्वजनिक जगहों पर होर्डिग्स को प्रतिबंधित करने के बाद भी अन्नाद्रमुक पार्टी के पदाधिकारी सी.जयगोपाल ने पल्लवरम-थोरईपक्कम रेडियल रोड के मध्य में बैनर लगवाए थे.
हादसा उस वक्त हुआ जब सुबाश्री ऑफिस से घर लौट रही थीं. बैनर पर मुख्यमंत्री के.पलनीस्वामी, उप मुख्यमंत्री ओ.पन्नीरसेल्वम, दिवंगत मुख्यमंत्री जे.जयललिता व अन्य के चित्र थे. इसे एक पारिवारिक शादी समारोह के लिए लगाया गया था. शादी समारोह में पन्नीरसेल्वम ने भाग लिया था.
सुबाश्री की मौत पर संवेदना जाहिर करते हुए द्रमुक के अध्यक्ष एम.के.स्टालिन ने ट्वीट किया था, 'सत्ता के ऐसे अहंकार के लिए कितने जीवन कुर्बान होंगे.' उन्होंने कहा कि एक अवैध होर्डिग से सुबाश्री की मौत हो गई. ऐसा सरकार की लापरवाही, अधिकारियों की गैरजिम्मेदारी व पुलिस की असमर्थता की वजह से हुआ.
पुलिस ने कहा कि बैनर लगाने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई शुरू की गई और तेज रफ्तार से गाड़ी चलाने के लिए टैंकर के चालक को गिरफ्तार किया गया था. चेन्नई कॉरपोरेशन ने बैनर छापने वाले प्रिंटिंग प्रेस को सील कर दिया था.