scorecardresearch
 

विधायकों से मिलने कुवाथुर रिजॉर्ट जाएंगे पलानीस्वामी, शक्ति परीक्षण कल

ईके पलानीस्वामी ने गुरुवार को तमिलनाडु के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. पलानीस्वामी शनिवार को विधानसभा में बहुमत साबित करेंगे. शुक्रवार सुबह संवाददाताओं से बातचीत करते हुए पलानीस्वामी ने कहा है कि बंगलुरु जाने की उनकी कोई योजना नहीं है. उन्होंने कुवाथुर के रिजॉर्ट में विधायकों से जाकर मिलने की बात कही. आपको बता दें कि खबर आई थी कि शुक्रवार को पलानीस्वामी शशिकला से मिलने बंगलुरु जेल जा सकते हैं.

Advertisement
X
पलानीसामी
पलानीसामी

Advertisement

ईके पलानीस्वामी ने गुरुवार को तमिलनाडु के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. पलानीस्वामी शनिवार को विधानसभा में बहुमत साबित करेंगे. शुक्रवार सुबह संवाददाताओं से बातचीत करते हुए पलानीस्वामी ने कहा है कि बंगलुरु जाने की उनकी कोई योजना नहीं है. उन्होंने कुवाथुर के रिजॉर्ट में विधायकों से जाकर मिलने की बात कही. आपको बता दें कि खबर आई थी कि शुक्रवार को पलानीस्वामी शशिकला से मिलने बंगलुरु जेल जा सकते हैं.

सीएम पलानीसामी समेत गुरुवार को 30 मंत्रियों को राज्यपाल सी विद्यासागर राव ने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई. पलानीस्वामी पिछले दो महीने के अंदर तमिलनाडु के तीसरे सीएम हैं.

शनिवार को बहुमत साबित करेंगे पलानीसामी
एआईएडीएमके के विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद ई पलानीस्वामी ने राज्यपाल सी विद्यासागर राव से सरकार बनाने का दावा पेश किया था जिसके बाद राज्यपाल ने उन्हें सरकार बनाने का न्योता दिया था. 18 फरवरी शनिवार को तमिलनाडु विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया गया है. पलानीस्वामी को इसी दिन सदन में बहुमत साबित करना होगा.

Advertisement

124 विधायकों के समर्थन का दावा
जयललिता की मौत के बाद पार्टी में चल रही खींचतान फिलहाल थम गई है, लेकिन अब सब कुछ पन्नीरसेल्वम के रुख पर निर्भर करेगा. पलानीस्वामी गुट ने दावा किया है कि उनको 124 विधायकों का समर्थन हासिल है. हालांकि बहुमत के लिए सिर्फ 118 विधायकों का समर्थन चाहिए.

पन्नीरसेल्वम बढ़ा सकते हैं पलानीस्वामी की मुश्किल
ऐसे में फिलहाल तो उनके लिए कोई मुश्किल नहीं नजर आती लेकिन अगर पार्टी में शशिकला के विरोधी पन्नीरसेल्वम के दावे में सच्चाई है तो पलानीस्वामी के लिए जरूर मुश्किल पैदा हो सकती है.

Advertisement
Advertisement