तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जे जयललिता की पार्टी एआईएडीएमके ने गुरुवार को कहा कि वो अब पूरी तरह ठीक हैं और अस्पताल से जल्द घर लौटेंगी. एआईएडीएमके की प्रवक्ता सीआर सरस्वती ने कहा, ‘अपोलो अस्पताल के डॉक्टरों और विशेषज्ञों की निगरानी में अम्मा (जयललिता) के स्वास्थ्य में अच्छा सुधार हुआ है और वह घर लौटेंगी.’
कई योजनाओं का ऐलान कर सकती है जयललिता सरकार
एआईएडीएमके प्रवक्ता ने कहा, 'जनसेवा के लिए अपना जीवन समर्पित करने वाली जयललिता डॉक्टरों की सलाह के मुताबिक आराम कर रही हैं. सरस्वती ने कहा, ‘नहीं तो, वह पूरी तरह ठीक हैं और जल्द घर आएंगी.
उनके स्वास्थ्य को लेकर ईश्वर उनके साथ है.’ उन्होंने संकेत दिए कि जयललिता सरकार जल्द आम लोगों के लिए कई और योजनाएं शुरू कर सकती है. उन्होंने कहा कि लोगों के लिए कई बेनिफिट इंतजार कर रहे हैं.
लंदन के डॉक्टर ने भी किया अम्मा का चेकअप
जयललिता को बुखार और डिहाइड्रेशन की शिकायत के बाद 22 सितंबर को अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया था. लंदन से आए एक डॉक्टर तथा दिल्ली एम्स के तीन डॉक्टरों की टीम ने भी जयललिता का चेकअप किया. उनका सांस संबंधी तकलीफ का इलाज चल रहा है.
इस बीच, अन्नाद्रमुक के पूर्व मंत्री और बीजेपी नेता एचवी हांडे ने भी भरोसा जताया कि जयललिता जल्द घर लौटेंगी. हांडे जयललिता का हालचाल लेने अपोलो अस्पताल गए. उन्होंने कहा कि उन्होंने डॉक्टरों तथा लोकसभा उपाध्यक्ष एम थंबुदुरई से मुलाकात की. हांडे ने बताया कि उन्हें सूचित किया गया कि ‘पैसिव फिजियोथेरेपिस्ट’ जयललिता की अच्छी देखरेख कर रहे हैं.
हांडे ने कहा- एक हफ्तें में घर लौटेंगी जयललिता
हांडे एमजी रामचंद्रन की सरकार में स्वास्थ्य मंत्री रहे थे. उन्होंने कहा, ‘मुझे विश्वास है कि जयललिता एक सप्ताह या 10 दिन में घर लौटेंगी.’ इस बीच, पार्टी कार्यकर्ताओं और जयललिता के समर्थकों ने राज्य
के मंदिरों, गिरजाघरों तथा मस्जिदों में विशेष प्रार्थना कार्यक्रम जारी रखे और अपनी नेता के जल्द स्वस्थ होने की कामना की.