अन्नाद्रमुख प्रमुख और तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जे जयललिता ने चेन्नई के राधाकृष्णन नगर विधानसभा उपचुनाव के लिए शुक्रवार को नामांकन दाखिल किया. 27 जून को इस सीट पर वोटिंग होगी.
इस उपचुनाव को जयललिता के लिए बेहद आसान माना जा रहा है क्योंकि प्रमुख विपक्षी दलों ने इसका बहिष्कार करने का फैसला किया है. 67 साल की जयललिता इस महानगर के निर्वाचन क्षेत्र से पहली बार निर्वाचित होने का प्रयास कर रही हैं.
जयललिता ने निगम के क्षेत्रीय कार्यालय में अपना नामांकन पत्र भरा. इस दौरान उनकी सहयोगी शशिकला भी मौजूद थीं.
जयललिता के आवास से लेकर निगम कार्यालय तक पूरी सड़क को सजाया गया था. पार्टी कार्यकर्ता झंडा लेकर तपती धूप में वहां खड़े थे और उनका हाथ हिलाकर अभिवादन कर रहे थे. इस दौरान पारंपरिक दक्षिण भारतीय संगीत बजाया जा रहा है.
गौरतलब है कि आय से अधिक संपत्ति के मामले में बरी होने के बाद पिछले महीने जयललिता ने सीएम पद के लिए पांचवी बार शपथ ली थी. अब छह महीने के अंदर उन्हें विधानमंडल में अपनी जगह पक्की करनी होगी.
भाषा से इनपुट