scorecardresearch
 

अलविदा अम्मा... रात साढ़े 11 की साढ़े 11 बड़ी बातें

छह बार तमिलनाडु की सीएम रहीं जे जयललिता का सोमवार को निधन हो गया. वह 75 दिनों से चेन्नई के अपोलो हॉस्पिटल में भर्ती थीं. सोमवार रात 11.30 बजे उन्होंने आखिरी सांसें ली. जयललिता के निधन पर तमिलनाडु में 7 दिनों के शोक की घोषणा की गई है. अम्मा के समर्थकों में मातम का माहौल है. जानें रात 11:30 बजे की साढ़े 11 बड़ी बातें...

Advertisement
X
जे जयललिता
जे जयललिता

Advertisement

छह बार तमिलनाडु की सीएम रहीं जे जयललिता का सोमवार को निधन हो गया. वह 75 दिनों से चेन्नई के अपोलो हॉस्पिटल में भर्ती थीं. सोमवार रात 11.30 बजे उन्होंने आखिरी सांसें ली. जयललिता के निधन पर तमिलनाडु में 7 दिनों के शोक की घोषणा की गई है. अम्मा के समर्थकों में मातम का माहौल है. जानें रात 11:30 बजे की साढ़े 11 बड़ी बातें...

- सोमवार रात 11:30 बजे जया ने अंतिम सांस ली.

1. इसके बाद पूरे देश मे शोक की लहर दौड़ गई.

2. पीएम मोदी से लेकर कई नेताओं और कलाकारों ने जया को याद किया.

3. निधन के दो घंटे के अंदर पनीरसेल्वम को सीएम घोषित किया गया.

4. शपथ से पहले दो मिनट का मौन रखा गया.

5. शपथ के दौरान भावुक हुए पनीरसेल्वम.

6. पनीर के साथ 32 विधायकों ने ली शपथ.

Advertisement

7. राजजी हॉल में रखा गया जया का पार्थिव शरीर.

8. अम्मा के निधन पर तमिलनाडु में 7 दिन का शोक.

9. तमिलनाडु में अगले 3 दिन तक स्कूल-कॉलेज बंद.

10. किले में तब्दील हुई चेन्नई.

11...और अवाक रह गया तमिलनाडु.

Advertisement
Advertisement