तमिलनाडु में सलेम जिले के इलमपिल्लई में एक 21 साल की लड़की ने फेसबुक पर अपनी अश्लील तस्वीर देखने के बाद आत्महत्या कर ली. पुलिस ने बताया कि किसी ने वीनूप्रिया की तस्वीर के साथ छेड़छाड़ कर उन्हें अश्लील तरीके से पोस्ट कर दिया था, जिससे वह तनाव में थी.
दूसरी ओर, पोस्टमॉर्टम के बाद वीनूप्रिया के पिता अन्नादुरई ने शव लेने से इनकार कर दिया. उन्होंने कहा कि जब तक उसकी बेटी के दोषी पकड़े नहीं जाते, वह लाश नहीं ले जाएंगे. उन्होंने 'डेक्कन क्रॉनिकल' को बताया कि जांच में तेजी लाने के लिए पुलिस वालों ने उनसे एक मोबाइल फोन की मांग की थी, जिसे उन्होंने पूरा भी किया था.
...और हटा ली गई तस्वीर
अन्नादुरई ने बताया कि वीनूप्रिया के फांसी लगाने के थोड़ी देर बाद ही उसकी अश्लील तस्वीर को फेसबुक से हटा भी लिया गया. जबकि पुलिस के हाथ अभी तक सिवाय जांच के भरोसे और कुछ नहीं है. वीनूप्रिया बीएससी फाइनल ईयर में पढ़ाई कर रही थी. पिछले हफ्ते पहली बार किसी ने उसकी अश्लील तस्वीर फेसबुक पर पोस्ट की थी, जिसके बाद 23 जून को ही उन्होंने पुलिस में इस बाबत शिकायत दर्ज करवाई थी. पुलिस ने भरोसा दिलाया कि 15 दिनों में दोषी पकड़ा जाएगा. लेकिन इस बीच रविवार को एक बार फिर वैसी ही अश्लील तस्वीर पोस्ट की गई.
अन्नादुरई कहते हैं, 'तस्वीर पोस्ट करने के बाद वीनूप्रिया के मोबाइल पर उसका लिंक भेजा गया. वह इसके बाद से ही बेहद तनाव में थी. सोमवार को जब परिवर के लोग घर से बाहर थे तब उसने अपने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.'