scorecardresearch
 

तमिलनाडु: इंजीनियरिंग कॉलेज में जबरदस्त विस्फोट, एक की मौत

यह धमाका शनिवार को वेल्लौर जिले के भारती दासन इंजीनियरिंग कॉलेज में हुआ. विस्फोट में मरने वाला शख्स कॉलेज की बस का ड्राइवर बताया जा रहा है.

Advertisement
X
भारती दासन इंजीनियरिंग कॉलेज की घटना
भारती दासन इंजीनियरिंग कॉलेज की घटना

Advertisement

तमिलनाडु के वेल्लौर जिले में शनिवार को एक निजी इंजीनियरिंग कॉलेज में रहस्यमय ढंग से जबरदस्त धमाका हुआ, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई. इस हादसे में तीन अन्य घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.

जानकारी के मुताबिक, यह धमाका शनिवार को जिले के भारती दासन इंजीनियरिंग कॉलेज में हुआ. विस्फोट में मरने वाला शख्स कॉलेज की बस का ड्राइवर बताया जा रहा है. प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि कोई विस्फोटक पदार्थ आसमान से गिरा था. इससे कॉलेज की इमारत के पास एक गड्ढा भी बन गया है.

बताया जाता है कि इमारत की बगल से गुजर रहा बस ड्राइवर इसकी चपेट में आ गया और उसकी तत्काल मौत हो गई. जो तीन अन्य घायल हुए हैं वह माली हैं. इंजीनियरिंग कॉलेज के प्राचार्य भास्कर ने बताया कि हादसे के समय जो छात्र कक्षा में थे, वे सभी सुरक्षित हैं. धमाके से कॉलेज की खिड़कियों के कई शीशे टूट गए. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Advertisement
Advertisement