scorecardresearch
 

तमिनलाडु में नए पावर ग्रिड के खिलाफ प्रदर्शन , टॉवर पर चढ़े किसान

तमिलनाडु के तिरुपुर में पावर ग्रिड का विरोध कर रहे थे किसान बिजली का टॉवर पर चढ़ गए. ये टावर नया पावर ग्रिड बनाने के लिए लगाया जा रहा है. इस पावर ग्रिड के जरिए छत्तीसगढ़ से बिजली तमिलनाडु और केरल लाया जाएगा. इस पावर ग्रिड का विरोध करने के लिए 13 जिलों के किसान जुटे थे.

Advertisement
X
टावर पर चढ़े किसान.
टावर पर चढ़े किसान.

Advertisement

तमिलनाडु के तिरुपुर में पावर ग्रिड का विरोध कर रहे थे किसान बिजली का टॉवर पर चढ़ गए. ये टावर नया पावर ग्रिड बनाने के लिए लगाया जा रहा है. इस पावर ग्रिड के जरिए छत्तीसगढ़ से बिजली तमिलनाडु और केरल लाया जाएगा. इस पावर ग्रिड का विरोध करने के लिए 13 जिलों के किसान जुटे थे. किसानों का कहना है कि उनकी जमीनों पर बिजली के टावर लगाए जा रहे हैं, इससे उनके जमीनों की कीमत घट जाएगी.

बता दें कि 13 पावर प्लांट से पैदा हो रही बिजली को इस पावर ग्रिड में लाया जाएगा. इसमें कोयम्बटूर, तिरुपुर, इरोड, धर्मपुरी और कृष्णागिरी के पावर प्लांट शामिल हैं. किसानों ने कहा है कि वे पावर ग्रिड के खिलाफ नहीं हैं, लेकिन बिजली ले जाने के लिए एक दूसरे रूट बनाया जाए. तस्वीरों में दिख रहा है कि एक टावर के पास बड़ी संख्या में किसान खड़े हैं. कुछ किसान टावर पर काफी ऊंचा चढ़ गए हैं, पुलिस ने पहले इन किसानों को नीचे उतरने को कहा, लेकिन ये राजी नहीं हुए. इसके बाद ऊर्जा अधिकारियों को बुलाया गया.

Advertisement

ऊर्जा अधिकारियों ने किसानों को भरोसा दिया है कि वे उनकी मांग पर गंभीरता से विचार करेंगे. साथ ही वरिष्ठ अधिकारियों को भी इस बारे में जानकारी देंगे. राज्य सरकार ने इस पूरे मामले पर रिपोर्ट मांगी है.

Advertisement
Advertisement