दीवाली की पूर्व संध्या पर चेन्नई से 90 किलोमीटर दूर पालीपट में रात को पटाखों के गोदाम में आग लग जाने से कम से कम 32 लोगों की मौत हो गई. मृतकों की संख्या में इजाफा होने की आशंका है.
10 और शव फंसे होने की आशंका
पुलिस सूत्रों ने कहा कि गोदाम से बुरी तरह जले 32 शवों को निकाला गया है. गोदाम पटाखों का थोक केंद्र था. सूत्रों ने कहा कि खाक हो चुके गोदाम के अंदर 10 शवों के फंसे होने की आशंका है और माना जाता है कि अधिकांश मृतक आंध्र प्रदेश चित्तूर जिले के रहने वाले थे. आग लगने के कारणों का तुरंत पता नहीं चल सका है. घटना के बाद इलाके में बिजली कट जाने से शवों को निकालने का काम रूक गया था.