scorecardresearch
 

तमिलनाडु में बड़े रैकेट का भंडाफोड़, पुलिस ने हाथी के दांत से बनी मूर्तियां बरामद कीं

तमिलनाडु पुलिस ने भगवान मुरुगन की नवपाषाण युग में बनी मूर्ति और हाथी के दांतों से बनी कृष्ण की मूर्ति को बरामद किया है. साथ ही पुलिस ने हाथी के दांत से अवैध तरीके से मूर्ति बनाने वाले गिरोह का भी भंडाफोड़ किया है. वहीं कितने जगहों पर ऐसा काम चल रहा है, इसका पता लगाने के लिए पुलिस आगे की जांच कर रही हैं.

Advertisement
X

तमिलनाडु से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. जहां भगवान मुरुगन की नवपाषाण युग की मूर्ति और हाथी के दांतों से बनी कृष्ण की मूर्ति को पुलिस ने कंडियाकुप्पम से बरामद किया है और ऐसे काम करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है.

दरअसल, हाथी के दांतों से बनी मूर्तियों की तस्करी की निगरानी कर रहे वाइल्ड लाइफ कंट्रोल ब्यूरो को राज्य के होसुर और कृष्णागिरी नगरी इलाके में अवैध तरीके से मूर्तियों को बनाने की सूचना मिली थी. जिसके बाद आईपीएस कार्तिकेय के नेतृत्व में एक टीम कंदियानकुप्पम में वेंकटेशन और राजशेखर को यहां पहुंची और उन्हें गिरफ्तार कर लिया. 

मूर्ति की कीमत लगभग 35 करोड़ रुपये
चौंकाने वाली बात ये है कि टीम ने जो भगवान मुरुगन की नवपाषाण युग में बनी मूर्ति बरामद की है. अगर इस मूर्ति की जांच की जाए और कीमत लगाई जाए तो ये लगभग 35 करोड़ रुपये की है. वहीं हाथी के दांतों से बनी कृष्ण की मूर्ति की कीमत तकरीबन 35 लाख रुपये है. बरामद की गई नवपाषाण मूर्ति 2 फीट लंबी है और उसका वजन 10 किलो ग्राम है.

यह भी पढ़ें: तमिलनाडु: वेल्लोर में तेंदुए का आतंक, 22-वर्षीय लड़की पर अटैक कर ली जान

Advertisement

आरोपियों को जिला वन अधिकारियों को सौंपा

पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर उन्हें तिरुवन्नामलाई जिला वन अधिकारियों को सौंप दिया. इसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और ये पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इसके तार कहां तक जुड़े हैं. टीम ने शुरुआती तहकीकात और छानबीन के दौरान पता चला है कि बेंगलुरु का एक गिरोह तस्करी रैकेट में शामिल था. वहीं और कितने जगहों पर ऐसा काम चल रहा है, इसका पता लगाने के लिए पुलिस आगे की जांच कर रही हैं.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement