तमिलनाडु से बड़ी खबर आ रही है. भारतीय वायुसेना के एलसीए तेजस विमान का ईधन टैंक आज यानी मंगलवार को उड़ान के दौरान सुलूर हवाई अड्डे के पास खेत में गिर गया. इस घटना के सामने आने के बाद वायुसेना ने जांच के आदेश दिए हैं.
भारतीय वायु सेना के हल्के लड़ाकू विमान तेजस का फ्यूल टैंक मंगलवार को उड़ान के दौरान तमिलनाडु के सुलुर एयरबेस के पास खेत में गिर गया. IAF ने इस घटना की जांच के आदेश दिए हैं. तेजस हल्के लड़ाकू विमान (एलसीए) हैं और किसी भी अग्रिम मोर्चे के फाइटर प्लेन की तरह इसकी भी उम्र कम से कम 30 वर्ष है.
Tamil Nadu: Fuel tank of the LCA Tejas aircraft of the Indian Air Force fell down in farm land near Sulur air base during a flight today. pic.twitter.com/kPx8uqBzvi
— ANI (@ANI) July 2, 2019
इस हादसे में किसी के हताहत होने की सूचन नहीं है. भारतीय वायु सेना ने तेजस का फ्यूल टैंक के गिरने के मामले में जांच के आदेश दिए हैं.
Tamil Nadu: Indian Air Force to order investigation into the incident where fuel tank of the LCA Tejas aircraft of IAF fell down in farm land near Sulur air base during flight today. pic.twitter.com/KqtCJickeU
— ANI (@ANI) July 2, 2019
भारत में विकसित इस विमान को फरवरी में वायुसेना ने एक फाइटर जेट के तौर पर हरी झंडी दी थी. वायुसेना ने तेजस को रिलीज टु सर्विस सर्टिफिकेट जारी किया था. इससे तेजस को डिफेंस रिसर्च ऐंड डिवेलपमेंट ऑर्गनाइजेशन (डीआरडीओ) की तरफ से फाइनल ऑपरेशनल क्लियरेंस (एफओसी) की मंजूरी मिली थी.
तेजस को डीआरडीओ की ऐरोनॉटिकल डेवेलपमेंट एजेंसी ने डिजाइन किया है. वायुसेना ने साल 2017 में हिंदुस्तान एरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) से 83 तेजस विमान हासिल करने के लिए रिक्वेस्ट फॉर प्रपोजल (आरएफपी) जारी किया था.