तमिलनाडु के मदुरै में मेन वाटर पाइप लाइन के फटने से सड़क पर पानी भर गया. जलभराव चलते लोगों को आवाजाही में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. सड़कें पानी में डूब गई हैं.
मिली जानकारी के मुताबिक मेन पाइपलाइन में लीकेज की वजह से सड़क पर पानी जमा होता गया, जिसकी वजह से लोगों परेशान हैं.
लगभग 800 एमएम के व्यास वाले इस पाइपलान के फटने की वजह से पानी का बिखराव हुआ. पाइपलाइन में ब्रेक सुबह करीब 4 बजकर 30 मिनट पर हुआ.
पानी जमा होने की वजह से कोचाडई के मडाक्कुसलाई मार्ग पर जलभराव हुआ. इंजीनियरों की एक टीम मदुरै म्यूनिसिपल कॉर्पोरेशन के अधिकारियों के साथ पाइपलाइन की मरम्मत के लिए पहुंची.
लगातार पाइपलाइन को दुरुस्त करने के लिए ऑपरेशन चलाया गया जिसके बाद सुबह करीब 11 बजकर 30 मिनट पर पूरी तरह पाइपलाइन को ठीक कर दिया गया.
हालांकि भारी मात्रा में पानी बर्बाद होने के बाद भी वॉटर सप्लाई प्रभावित नहीं हुई. जलजमाव को हटाने के प्रयास किए जा रहे हैं.