scorecardresearch
 

फेसबुक पोस्ट में बताया लड़कियों का दलाल तो गुस्‍से में कर दी हत्‍या

सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट फेसबुक पर एक पोस्‍ट के कारण तमिनाडु में एक शख्‍स की चाकू घोंपकर हत्‍या कर दी गई है. मामला कथि‍त तौर पर आपत्ति‍जनक टिप्‍पणी का है. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.

Advertisement
X
symbolic image
symbolic image

सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट फेसबुक पर एक पोस्‍ट के कारण तमिनाडु में एक शख्‍स की चाकू घोंपकर हत्‍या कर दी गई है. मामला कथि‍त तौर पर आपत्ति‍जनक टिप्‍पणी का है. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक, तमिलनाडु के इरोड में एक फेसबुक पोस्ट के बाद 32 साल के षण्‍मुगम को उसके एक परिचित कार्तिक ने गुस्‍से में आकर चाकू घोंप दिया. अस्‍पताल में इलाज के दौरान षण्‍मुगम की मौत हो गई. पलिस ने बताया कि डी कार्तिक (30) ने कथित तौर षण्मुगम की हत्या कर दी है. कार्तिक को एक फेसबुक पोस्ट में 'दलाल' बताया गया था और उसे शक था कि यह पोस्‍ट षण्‍मुगम ने लिखा है.

पुलिस ने बताया कि फेसबुक पोस्ट में एक महिला की तस्वीर के साथ कार्तिक का मोबाइल नंबर भी शेयर किया गया था. पास्‍ट के शेयर होते ही कार्तिक के पास व्यवसायिक सेक्स वर्करों की ओर से सेवा की व्यवस्था के लिए फोन कॉल आने लगे. कार्ति को शक था कि यह पोस्‍ट उसके ही किसी साथी ने डाली है.

Advertisement

बताया जाता है कि वारदात को अंजाम देने से पहले कार्ति और षण्‍मुगम में काफी बहस भी हुई. बहस के दौरान षण्मुगम ने आरोप को खारिज करते हुए कहा कि उसके पास इस तरह का गंदा पोस्‍ट शेयर करने के अलावा और भी कई बेहतर काम हैं. लेकिन कार्तिक ने गुस्‍से में आकर षण्मुगम को चाकू घोंप दिया.

Advertisement
Advertisement