scorecardresearch
 

तमिलनाडु के नेवेली में मिड-डे मील खाने से 155 लड़कियां बीमार

बिहार के जानलेवा मिड-डे मील कांड के बाद देशभर से कुछ ऐसे ही मामले लगातार सामने आ रहे हैं. तमिलनाडु में 155 स्‍कूली छात्राएं मिड-डे मील से बीमार पड़ गई हैं.

Advertisement
X
फाइल फोटो
फाइल फोटो

तमिलनाडु के नेवेली में गुरुवार को मध्याह्न् भोजन खाकर 155 छात्राएं बीमार पड़ गईं, इनमें से 13 को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा. यह घटना नेवेली के एनएलजी गर्ल्स स्कूल में हुई. वहां पर मध्याह्न् भोजन के बाद 13 छात्राओं को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा है.

Advertisement

नेवेली तमिलनाडु से करीब 120 किलोमीटर दूर है. कुडेलोरे के जिला अधिकारी के. किरलोश कुमार ने बताया कि छात्राओं की हालत स्थिर है. संभावना है कि सोमवार सुबह तक उन्हें छुट्टी मिल जाएगी. कुमार ने कहा कि संभवत: बड़ी संख्या में छात्राओं के बीमार पड़ने का कारण विषाक्त भोजन था. खाने का नमूना परीक्षण के लिए प्रयोगशाला भेज दिया गया है.

गौरतलब है कि बिहार के छपरा में मिड-डे मील से अब तक 23 मौतें हो चुकी हैं. इनमें वह महिला भी शामिल है, जिसने मिड-डे मील पकाया था.

एक अन्‍य दुखद घटना दिल्‍ली में हुई, जहां आयरन की गोली खाने से दर्जनों बच्‍चे बीमार पड़ गए. हादसा दिल्‍ली के भारत नगर इलाके में हुआ. बच्‍चों को आयरन की गोलियां चाचा नेहरू योजना के तहत दी गई थी.

बहरहाल, सरकारी योजनाओं की चपेट में आकर बीमार पड़ने वाले बच्‍चों की तादाद लगातार बढ़ती ही नजर आ रही है.

Advertisement
Advertisement