तमिलनाडु के कुड्डालोर में नई गाड़ी का मंदिर में पूजा के दौरान ही एक्सीडेंट हो गया. दरअसल, गाड़ी मालिक ने ब्रेक की जगह एक्सलेटर पर ही पांव रख दिया. इस वजह से गाड़ी अचानक से जाकर मंदिर के एक पिलर से जा टकराई. इस हादसे का सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है. इसमें साफ देखा जा सकता है कि कैसे मंदिर के सामने खड़ी गाड़ी अचानक से आगे बढ़ गई और मंदिर में घुस गई.
मिली जानकारी के अनुसार इस हादसे में किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है. बताया जाता है कि कुडलुर जिले के श्रीमुशनम इलाके के एक मंदिर में सुधाकर नाम का एक शख्स अपनी नई गाड़ी की पूजा कराने पहुंचा था. नई गाड़ी की पूजा हो जाने के बाद परंपरा के अनुसार चालक को मंदिर के सामने गाड़ी को हल्का आगे बढ़ाना था.
ब्रेक की जगह दब गया एक्सलेटर
बताया जाता है कि गाड़ी की पूजा होने के बाद जैसे ही सुधाकर ने गाड़ी आगे बढ़ाया, उसके बाद उसने ब्रेक दबाने की बजाय एक्सेलेटर पर ही पांव रख दिया. इस वजह से गाड़ी अचानक से बहुत ही तेज गति से आगे बढ़ गई और अनियंत्रित होकर मंदिर के अंदर घुस गई और एक पीलर से जा टकराई. वीडियो में देखा जा सकता है कि पूजा के दौरान एक शख्स खिड़की के पास खड़े होकर अंदर बैठे गाड़ी मालिक सुधाकर से कुछ बात कर रहा था. वह शख्स भी गाड़ी के साथ टंगा हुआ घिसटते आगे चला गया.
पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई नहीं गाड़ी
इस हादसे में नई गाड़ी पूरी तरह डैमेज हो गई. गनीमत रही कि गाड़ी मालिक को कुछ नहीं हुआ. अचानक हुए इस हादसे से मंदिर परिसर में अफरा-तफरी मच गई. इसके बाद वहां काफी भीड़ जमा हो गई. पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और गाड़ी को लेकर अपने साथ चली गई.