scorecardresearch
 

तमिलनाडु में पेट्रोल-डीजल पर नहीं घटेगा सेल्स टैक्स, केंद्र से राहत की अपील

विपक्ष की ओर से बढ़ती तेल कीमतों के खिलाफ बुलाए गए बंद के दिन आंध्र प्रदेश की टीडीपी सरकार ने पेट्रोल-डीजल पर लागू वैट में कटौती कर जनता को 2 रुपये प्रति लीटर की राहत दी है.

Advertisement
X
पेट्रोल पंप की फोटो
पेट्रोल पंप की फोटो

Advertisement

पेट्रोल-डीजल की आसमान छूती कीमतों लगाम लगाने में विफल साबित हो रही केंद्र सरकार के बाद अब राज्य सरकारों पर जनता को राहत देने के दबाव है. राज्य सरकार वैट और सेल्स टैक्स घटाकर तेल के दाम कम कर सकती हैं लेकिन तमिलनाडु सरकार ने ऐसा करने से साफ इनकार कर दिया है.

राज्य के मुख्यमंत्री ई पलानीसामी ने कहा कि राज्य सरकार सेल्स टैक्स (बिक्री कर) को नहीं घटाएगी. उन्होंने कहा कि तमिलनाडु की वित्तीय हालत ठीक नहीं है और राज्य की कई ऐसी योजनाएं हैं जिनके लिए पैसों की जरूरत है. ऐसे में हम बिक्री कर घटाने की स्थिति में नहीं है. उन्होंने कहा कि जनता को राहत देने के लिए केंद्र सरकार को एक्साइज ड्यूटी घटानी चाहिए.  

कुछ राज्यों में जनता को राहत

सोमवार को विपक्ष की ओर से बढ़ती तेल कीमतों के खिलाफ बुलाए गए बंद के दिन आंध्र प्रदेश की टीडीपी सरकार ने पेट्रोल-डीजल पर लागू वैट में कटौती कर जनता को 2 रुपये प्रति लीटर की राहत दी है. इसके लिए राज्य विधानसभा में एक प्रस्ताव भी पारित किया गया था. सूबे के सीएम चंद्रबाबू नायडू ने केंद्र सरकार से पेट्रोल-डीजल के दाम कम कर जनता को राहत देने की अपील की है.

Advertisement

उधर, विधानसभा चुनाव को देखते हुए राजस्थान की वसुंधरा राजे ने भी पेट्रोल और डीजल पर 4 फीसदी वैट कम करने का फैसला लिया है. सरकार के इस फैसले से जनता को प्रति लीटर 2 से 2.50 रुपये तक की राहत मिलेगी. कांग्रेस नीत पंजाब और कर्नाटक की गठबंधन सरकार भी पेट्रोल-डीजल पर वैट कम करने के बारे में विचार कर रही है.

तेल पर चढ़ा सियासी पारा

तेल के दामों को लेकर सत्तापक्ष और विपक्ष के बीच सियासी घमासान मचा हुआ है. कांग्रेस की ओर से बुलाए गए भारत बंद में 20 से ज्यादा राजनीतिक दलों ने सड़कों पर उतरकर केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ मोर्चा खोला. साथ ही कांग्रेस की मांग है कि बीजेपी शासित राज्यों में VAT किया जाए ताकि जनता को सस्ता डीजल-पेट्रोल मिल सके.

वहीं, केंद्र सरकार की दलील है कि तेल के दामों को काबू करने उसके हाथ में नहीं है और अंतरराष्ट्रीय स्तर से यह कीमतें कम और ज्यादा हो रही हैं. हालांकि बीजेपी के भीतर भी इस मामले पर मंथन जारी है और सोमवार को ही पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने पार्टी अध्यक्ष अमित शाह से मुलाकात की थी.

राजनीति के बीच जनता को तेल की कीमतों में राहत मिलती नहीं दिख रही है. मंगलवार को राजधानी दिल्ली में पेट्रोल-डीज़ल पर 14 पैसे की बढ़ोतरी हुआ और इसके बाद दिल्ली में पेट्रोल 80.87 रुपए प्रति लीटर और डीज़ल 72.97 रुपए प्रति लीटर हो गया है. वहीं आर्थिक राजधानी मुंबई में भी पेट्रोल 15 पैसे बढ़कर 88.26 रुपए प्रति लीटर तक पहुंच गया. वहीं 15 पैसे की बढ़ोतरी के साथ डीज़ल 77.47 रुपए प्रति लीटर हो गया है.

Advertisement
Advertisement