विकास के पैमाने पर कॉमर्स चेंबर एसोचैम के विकास के नौ मापदंडों में से आठ पर खरा उतरते हुए तमिलनाडु सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाला राज्य बनकर उभरा है. अर्थव्यवस्था, बिजली, सड़क और स्वास्थ्य जैसे मानकों पर तमिलनाडु पहले पायदान पर रहा. एसोचैम की रिपोर्ट के मुताबिक, विकास के मानदंड पर दूसरे स्थान पर केरल है.
रिपोर्ट के मुताबिक, शिक्षा को छोड़कर अन्य सभी मानकों पर तमिलनाडु सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाला राज्य है. वहीं केरल विकास, आय और असमानता दूर करने, स्वास्थ्य तथा सड़क जैसे मानकों पर बेहतर प्रदर्शन करने वाला राज्य रहा है. कॉमर्स चेंबर ने यह रैंकिंग 2009-11 और 2012-14 के प्रदर्शन के आधार पर दी है.
रिपोर्ट के मुताबिक, गुजरात, आंध्र प्रदेश, बिहार और पश्चिम बंगाल नौ में से चार मापदंडों पर बेहतर प्रदर्शन करने वाले राज्य रहे, जबकि उत्तर प्रदेश, हरियाणा, कर्नाटक, हरियाणा, महाराष्ट्र व ओडिशा तीन पैमाने पर सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले राज्य रहे. खास बात यह है कि जिन तीन मापदंडों पर ओडिशा व पश्चिम बंगाल आगे रहे हैं उनमें से दो सड़क व बिजली की उपलब्धता से संबंधित हैं. इन दो कारणों से ये दोनों राज्य निवेशकों के बीच पसंदीदा बन सकते हैं.
एसोचैम के चेयरमैन राणा कपूर ने कहा कि ये दोनों राज्य भूमि अधिग्रहण और अन्य मंजूरियों के मामले में नीतिगत दखल के जरिए अनुकूल निवेश वातावरण पेश कर सकते हैं. आय व समानता के मामले में बेहतर प्रदर्शन करने वाले राज्यों में केरल, तेलंगाना, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, आंध्र प्रदेश व पंजाब रहे.
वहीं खराब प्रदर्शन करने वाले राज्यों में असम, मध्य प्रदेश, बिहार, उत्तर प्रदेश, ओड़िशा, जम्मू-कश्मीर व छत्तीसगढ़ आते हैं. औद्योगिक विकास के मामले में शीर्ष पर रहने वाले राज्यों में गुजरात, तमिलनाडु, महाराष्ट्र, कर्नाटक, राजस्थान, उत्तर प्रदेश व मध्य प्रदेश का स्थान रहा.