scorecardresearch
 

तमिलनाडु: पनीरसेल्वम ने आज पहली बार बुलाई कैबिनेट बैठक, कावेरी समेत कई मुद्दे पर हुई चर्चा

मुख्यमंत्री जे जयललिता की अनुपस्थ‍िति में उनकी जिम्मेदारियां सभाल रहे तमिलनाडु के वित्त मंत्री ओ पनीरसेल्वम ने बुधवार को कैबिनेट मीटिंग बुलाई. जयललिता के अस्पताल में भर्ती होने के बाद यह पहला मौका है, जब पनीरसेल्वम कैबिनेट मीटिंग की अध्यक्षता की, जिसमें जटिल कावेरी मुद्दे सहित अन्य विषयों पर चर्चा हुई.

Advertisement
X
तमिलनाडु के वित्त मंत्री ओ पनीरसेल्वम
तमिलनाडु के वित्त मंत्री ओ पनीरसेल्वम

Advertisement

मुख्यमंत्री जे जयललिता की अनुपस्थ‍िति में उनकी जिम्मेदारियां सभाल रहे तमिलनाडु के वित्त मंत्री ओ पनीरसेल्वम ने बुधवार को कैबिनेट मीटिंग बुलाई. जयललिता के अस्पताल में भर्ती होने के बाद यह पहला मौका है, जब पनीरसेल्वम कैबिनेट मीटिंग की अध्यक्षता की, जिसमें जटिल कावेरी मुद्दे सहित अन्य विषयों पर चर्चा हुई.

सरकार ने बैठक के एजेंडे का ब्यौरा जारी नहीं किया लेकिन माना जा रहा है कि कैबिनेट ने कर्नाटक के साथ कावेरी जल बंटवारे सहित अन्य मुद्दों पर चर्चा की है.

कैबिनेट मीटिंग में कावेरी मुद्दे पर होगी बात
माना जा रहा था कि इस मीटिंग में कावेरी जल विवाद पर कनार्टक के रुख को लेकर अहम बातचीत होगी. सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को कर्नाटक सरकार को निर्देश दिया था कि अगला आदेश आने तक वो रोजाना तमिलनाडु को 2,000 क्यूसेक पानी देता रहे. साथ ही कोर्ट ने दोनों राज्यों को शांति और एकता बनाए रखने के लिए कहा. लेकिन कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने कहा कि हमारे पास पानी छोड़ने के लिए नहीं है.

Advertisement

पनीरसेल्वम को राज्यपाल ने सौंपी थी जयललिता की जिम्मेदारियां
पनीरसेल्वम को पिछले हफ्ते ही कार्यवाहक राज्यपाल विद्यासागर राव ने मुख्यमंत्री की सलाह पर उनके सारे विभाग सौंपे थे. जयललिता के कामकाज फिर से संभालने तक यह व्यवस्था रहेगी, वह मुख्यमंत्री बनी रहेंगी. राज्यपाल ने पनीरसेल्वम को कैबिनेट मीटिंग की अध्यक्षता करने का अधिकार भी दिया था.

इस महीने के अंत में उत्तर-पूर्व मानसून के शुरू होने से पहले यह बैठक हुई है. पिछले साल दिसम्बर में बारिश ने काफी तबाही मचाई थी और चेन्नई और आसपास के जिलों में बाढ़ की स्थिति आ गई थी.

तमिलनाडु में रेल रोकाे प्रदर्शन
कावेरी मुद्दे पर तमिलनाडु में मंगलवार को भी विपक्षी दलों और किसानों ने रेल रोको आंदोलन जारी रखा जबकि पुलिस ने विरोध प्रदर्शन कर रहे तमिल मनीला कांग्रेस के नेता जी. के. वासन तथा तकरीबन 300 किसानों को हिरासत में लिया. इस मुद्दे को लेकर सोमवार से तमिलनाडु में जगह-जगह रेल रोको प्रदर्शन हो रहे हैं.

Advertisement
Advertisement