scorecardresearch
 

चार दिन से बोरवेल में फंसा है सुजीत विल्सन, पीएम मोदी ने मासूम के लिए की दुआ

तमिलनाडु के तिरुचिरापल्ली जिले के एक गांव में बोरवेल में गिरे दो साल के बच्चे सुजीत विल्सन को बचाने का प्रयास जारी है. इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सुजीत विल्सन को लेकर ट्वीट किया है. पीएम मोदी ने कहा कि मेरी प्रार्थनाएं युवा और बहादुर सुजीत विल्सन के साथ हैं.

Advertisement
X
रेस्क्यू ऑपरेशन का आज चौथा दिन है (ANI)
रेस्क्यू ऑपरेशन का आज चौथा दिन है (ANI)

Advertisement

  • रेस्क्यू को लेकर पीएम मोदी ने तमिलनाडु के CM से बात की
  • लगभग 100 फुट की गहराई में फंसा है 2 साल का सुजीत

तमिलनाडु के तिरुचिरापल्ली जिले के एक गांव में बोरवेल में गिरे दो साल के बच्चे सुजीत विल्सन को बचाने का प्रयास जारी है. इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सुजीत विल्सन को लेकर ट्वीट किया है. पीएम मोदी ने कहा कि मेरी प्रार्थनाएं युवा और बहादुर सुजीत विल्सन के साथ हैं. तमिलनाडु के मुख्यमंत्री से मैंने बात की. सुजीत को बचाने का प्रयास जारी है. प्रधानमंत्री ने कहा कि यह सुनिश्चित करने के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है कि वह सुरक्षित हो.

बता दें कि सुजीत शुक्रवार शाम लगभग 5:30 बजे बोरवेल में गिर गया था और 30 फुट की गहराई में जाकर अटक गया. इसके बाद रात में वह और नीचे सरकते हुए लगभग 100 फुट की गहराई में जाकर फंस गया.

Advertisement

रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

रेस्क्यू ऑपरेशन हाई अलर्ट पर है. बच्चे को बचाने के लिए ड्रिल के लिए हाई स्पीड इंजन का इस्तेमाल किया जा रहा है. राज्य के स्वास्थ्य मंत्री सी विजयभास्कर, राजस्व मंत्री आरबी उदय कुमार, और राजस्व विभाग के कमिश्नर जे राधाकृष्णन ने भी घटनास्थल का मुआयना कर स्थिति की जानकारी ली. टीम बच्चे को बचाने के लिए सभी प्रयास कर रही है.

राहुल गांधी ने भी की प्रार्थना

पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी दिवाली के मौके पर यानी रविवार को राहुल गांधी ने बच्चे के सकुशल बचने की प्रार्थना की. राहुल गांधी ने रविवार को ट्वीट कर कहा कि देश में दिवाली का जश्न मनाया जा रहा है, तमिलनाडु के एक गांव में एक बोरवेल में सुरजीत नाम का बच्चा फंसा हुआ है. हम उसके सकुशल बचाने की प्रार्थना करते हैं.

Advertisement
Advertisement