तमिलनाडु में सोमवार तड़के भीषण सड़क हादसा हुआ. तिरुवनमलाई से होसुर जा रही एक सरकारी बस लॉरी से टकरा गई. इस हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई और 4 लोग घायल हो गए. ये हादसा सुबह 3:45 बजे हुआ. बस में 37 यात्री सवार थे. बस ड्राइवर, कंडक्टर और एक महिला यात्री की मौके पर ही मौत हो गई. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
बीते कुछ महीने पहले दक्षिण भारत के तमिलनाडु राज्य के कोयंबटूर जिले में जबरदस्त सड़क हादसा हुआ था. इसमें बाइक सवार एक शख्स हवा में उड़ता दिखाई दिया. दिल दहलाने वाले इस हादसे का सीसीटीवी फुटेज सामने आया था.
दरअसल, बाइस सवार शख्स जैसे ही एक मोड़ पर मुड़ा तो सामने से आ रही तेज रफ्तार कार से टक्कर हो गई. टक्कर होते ही मोटर साइकिल पर सवार शख्स दूर जाकर गिर गया.
#WATCH A speeding car hits a motorbike in Coimbatore. The motorbike driver is in critical condition.The police have registered a case under relevant sections. #TamilNadu (Source CCTV) pic.twitter.com/QqaY0u5zaL
— ANI (@ANI) February 21, 2019
हाल ही में इंडिया टुडे की डेटा इंटेलिजेंस यूनिट (DIU) ने भारत में 2017 में हुए सड़क हादसों के आंकड़ों का आकलन किया और पाया कि सड़क हादसों में सबसे ज्यादा दुपहिया चालक ही मारे जाते हैं. अब तक के मौजूद आंकड़ों के अनुसार 2017 में भारत में लगभग 48,746 दुपहिया चालकों ने सड़क हादसों में अपनी जान गंवाई थी. आंकड़ों ने यह भी बताया कि इन में से 73.8 प्रतिशत दुपहिया चालकों ने हेलमेट नहीं पहना था.
चीन में भीषण सड़क हादसा, यात्रियों से भरी बस और ट्रक में जोरदार टक्कर, 36 की मौत
अपनी पड़ताल में DIU ने यह भी पाया कि हेलमेट न पहनने से मरने वालों की आधी संख्या तो चार राज्यों से ही थी. सबसे ज़्यादा मौतें तमिलनाडु में देखने को मिलीं, जहां 6105 (17 प्रतिशत) दुपहिया सवारों ने हेलमेट नहीं पहना था और हादसे में मारे गए थे.