तमिलनाडु के तिरुची में एक महिला टीचर पर 6 साल की छात्रा की हत्या का आरोप लगा है.
जयराहिनी नाम की स्कूल की टीचर पर यूकेजी में पढ़ने वाली मासूम लड़की के कत्ल का इल्जाम लगा है. मासूम रोहिणी का खेलना इस टीचर को इस कदर नागवार गुजरा कि इसने स्कूल में ही उसके सिर पर डंडा दे मारा. चोट इतनी गहरी थी कि रोहिणी वहीं बेहोश हो गई.
इससे पहले कि टीचर जयराहिनी की पोल खुल जाती, उसने मासूम को आनन-फानन में उठाकर एक आलमारी के अंदर बंद कर दिया. लेकिन जैसे ही जयराहिनी को लगा कि मासूम की जान खतरे में है, उसने दो साथियों की मदद से मासूम को उठाकर तालाब में फेंक दिया.
मामले की पोल खुलने के बाद पुलिस ने आरोपी टीचर को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के साथ पूछताछ में आरोपी टीचर ने यह भी कबूला है कि उसने मासूम रोहिणी के सिर पर वार किया और बाद में उसने अपने दो साथियों के साथ मिलकर उसे तालाब में फेंक दिया.