scorecardresearch
 

तमिलनाडु में ट्रक और बस में भिड़ंत, 9 लोगों की मौत

तमिलनाडु के विल्लुपुरम जिले के कल्लाकुरिची के पास ट्रक और बस में आमने-सामने भिड़ंत हो गई. इसमें 9 लोगों की मौत हो गई. इस हादसे के बाद कल्लाकुरिची-सलेम नेशनल हाईवे पर कई घंटे तक यातायात बाधित रहा.

Advertisement
X
सड़क हादसे में 9 की मौत (प्रतीकात्मक तस्वीर)
सड़क हादसे में 9 की मौत (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Advertisement

तमिलनाडु के विल्लुपुरम जिले के कल्लाकुरिची इलाके में जबरदस्त सड़क हादसा हुआ. दरअसल, एक ट्रक और बस में आमने-सामने की भिड़ंत हो गई जिसमें 9 लोगों की मौत हो गई है.

बता दें कि यह हादसा गुरुवार तड़के हुआ जिसके बाद कल्लाकुरिची-सलेम नेशनल हाईवे पर कई घंटे तक यातायात बाधित रहा. हादसे के बाद मौके पर पुलिस पहुंच गई है, हालांकि अभी इस बात की पुष्टि नहीं हुई कि यह दुर्घटना तेज रफ्तार की वजह से हुई या कोई अन्य कारण रहा.

बताया जा रहा है कि ट्रक में कुल 11 लोग सवार थे, जिनमें से 7 झारखंड के मजदूर थे. यह ट्रक तिरुपुर में पॉवर ट्रांसमिशन टावर लगाने जा रहा था. पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए सरकारी अस्पताल भेज दिया है, हालांकि अभी मृतकों की पहचान नहीं हो पाई है, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Advertisement
Advertisement