परंपरा के नाम पर तमिलनाड़ु में महिलाओं को कोडों से मारा जाता है. एक दो नहीं यहां सैकडों महिलाएं पहुंचती हैं, जिन पर यहां के पुजारी कोडे बरसाते हैं. इससे पहले इन महिलाओं के सिर पर नारियल फोडे जाते हैं.
मदुरै के पास नमक्कल नामक जगह पर हर साल ये मेला लगता है, जिसमें हजारों लोग शामिल होते हैं. यहां बकायदा महिलाएं लाइन लगाकर बैठती हैं और पुजारी एक के बाद एक महिलाओँ को रस्सी से बने कोडे से पीटते हैं.
इस पिटाई से कई महिलाएं घायल भी हो जाती है. यहां पहुंचने वाली महिलाओं की मान्यता है कि जब वो पिटती हैं, तो उनकी मन्नत पूरी हो जाती है.