तमिलनाडु के धर्मपुरी जिले के एक गांव में कथित तौर पर एक किशोर ने 11 साल की स्कूली छात्रा से रेप किया. आरोपी की उम्र 17 साल है.
पुलिस ने बताया कि यह घटना मंगलवार को उस वक्त घटी जब पीड़िता मेचेरी स्थित अपने स्कूल से अपने गांव कम्ममपट्टी जा रही थी. आरोपी ने छात्रा को जबरन नदी किनारे सुनसान जगह पर ले जाकर रेप किया.
उन्होंने बताया कि लड़की के चिल्लाने की आवाज सुनकर स्थानीय लोग घटना स्थल पर पहुंच गए और आरोपी को पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई की. आरोपी को पुलिस के हवाले कर दिया गया.