तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जे. जयललिता की मौत पर सु्प्रीम कोर्ट में याचिका दायर की गई है. याचिका में मौत की सीबीआई जांच की मांग की गई है. तमिलनाडु से जुड़े एक एनजीओ तमिलनाडु तेलगू युवा साक्षी की द्वारा दाखिल इस याचिका में आरोप लगाया गया है कि जयललिता को जहर देकर मारा गया है.
याचिकाकर्ताओं ने मांग की है कि जयललिता की सभी मेडिकल रिपोर्ट को जब्त कर लेने की मांग की है.
गौरतलब है कि तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता का 5 दिसंबर 2016 को चेन्नई अपोलो अस्पताल में रात 11:30 बजे उनका निधन हो गया था. जयललिता 22 सितंबर से अपोलो अस्पताल में भर्ती थीं, उन्हें दिल का दौरा पड़ने के बाद आईसीयू में भर्ती कराया गया था. जयललिता को मरीना बीच पर एआईएडीएमके के संस्थापक और जया के मेंटर एमजीआर की समाधि के पास ही दफना दिया गया था. उनकी करीबी शशिकला ने एक ब्राह्मण पुजारी की मदद से अंतिम अनुष्ठानों को पूरा किया और जयललिता को दफन किया गया.