कावेरी मुद्दे को लेकर तमिलनाडु और कर्नाटक में तनाव बढ़ता जा रहा है. इसके चलते तमिलनाडु से कर्नाटक जाने वाली बसों पर भी सीधा असर पड़ रहा है. KSRTC (Karnataka State Road Transport Corporation) की तमिलनाडु-कर्नाटक बस सर्विस पूरी तरह से ठप हो गई है. मंगलवार को भी बसों के आवागमन पर काफी असर दिखा था. वहीं बुधवार को बेंगलुरु से बस सर्विस को ठप किया गया है.
बता दें कि मंगलवार को चेन्नई में खेले गए चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच के आईपीएल मुकाबले पर भी कावेरी विवाद का असर दिखा था. प्रदर्शनकारियों ने मैच से पहले मैदान के बाहर काफी हंगामा किया था, इसके अलावा मैच के दौरान भी मैदान में जूता फेंका गया था.
क्या है विवाद?
आपको बता दें कि उच्चतम न्यायालय ने कावेरी नदी के जल के बंटवारे में तमिलनाडु के हिस्से का पानी घटा दिया और कर्नाटक का हिस्सा बढ़ा दिया था. इसके अलावा कावेरी जल प्रबंधन बोर्ड का अभी गठन नहीं हुआ, इन बातों को लेकर तमिलनाडु में विरोध प्रदर्शन जारी है.
कुछ तत्वों ने कावेरी प्रबंधन बोर्ड (सीएमबी) और कावेरी जल नियामक समिति (सीडब्ल्यूआरसी) का गठन नहीं करने के लिए केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन हेतु आईपीएल के मैचों के आयोजन के खिलाफ आंदोलन करने की धमकी दी है. ऐसा माना जा रहा है कि स्टेडियम के पास विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है. हालांकि, स्टेडियम के आसपास की स्थिति अभी शांत है.
इस बीच फिल्म निर्देशक भारतीराजा, आर.के. सेल्वामणि और वी. सेकर के नेतृत्व में तमिल फिल्म उद्योग के सदस्यों ने तमिल पानापत्तु पेरावी नाम के एक समूह का सोमवार को गठन किया था. उन्होंने कहा कि कावेरी नदी जल विवाद के बीच आईपीएल मैचों को कराना, युवाओं को बांटने का प्रयास है.
इससे पहले, द्रविड़ मुन्नेत्र कड़गम (डीएमके) के नेता एम.के. स्टालिन ने कहा था कि वह आईपीएल मैचों के आयोजन के खिलाफ नहीं हैं, लेकिन आयोजकों को लोगों की समस्याओं को समझना चाहिए और उसके हिसाब से कदम उठाना चाहिए. विदुतलाई चिरुथइगल काची (वीसीके) प्रमुख थोल थिरुमावासन ने तमिलनाडु में आईपीएल मैच पर पाबंदी लगाने की मांगी की है.
रजनीकांत भी जता चुके हैं विरोध
बता दें, अभिनेता रजनीकांत, दामाद धनुष, एम नासर, सत्यराज, विजय, विक्रम, शिवाकार्तिकेयन, प्रशांत, सूर्या, श्रीप्रिया, कस्तूरी, रेखा हैरिस और विशाल समेत कई तमिल कलाकार भी इस विरोध प्रदर्शन में है. कई सिने हस्तियां भी चाहती हैं कि मैच स्थगित किया जाए लेकिन आईपीएल टीम चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के एक अधिकारी ने बताया कि तय कार्यक्रम के मुताबिक ही मैच होंगे.