scorecardresearch
 

तमिलनाडु कैबिनेट ने राजीव गांधी के सात हत्यारों को रिहा करने की सिफारिश की

पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के पुत्र और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी कई मौकों पर कह चुके हैं कि दोषियो की रिहाई पर उन्हें कोई आपत्ति नहीं है, हाल ही में विदेश दौरे के दौरान उन्होंने कहा था कि जब उन्हें पता चला कि उनके पिता को मारने वाले (प्रभाकरण) की मौत हो गई तो उन्हें दुख हुआ था.

Advertisement
X
पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी (फाइल फोटो)
पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी (फाइल फोटो)

Advertisement

तमिनाडु मंत्रिमंडल ने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की हत्या में आजीवन कारावास की सजा काट रहे 7 दोषियों को समय से पहले रिहा करने की सिफारिश राज्यपाल से की है.

कैबिनेट के फैसले की जानकारी देते हुए तमिलनाडु सरकार के मंत्री डी जयकुमार ने कहा कि सरकार ने संविधान के अनुच्छेद 161 के तहत राजीव गांधी हत्याकांड में दोषी करार सभी आरोपियों के आजीवन कारावास की सजा समय पूर्व समाप्त करने की सिफारिश की है जिसे स्वीकृति के लिए राज्यपाल के पास भेजा जाएगा.

वहीं तमिलनाडु सरकार के इस फैसले का प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व केंद्रीय मंत्री तिरुनावुकारसर ने विरोध किया है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार पहले ही दोषियों की रिहाई का विरोध कर चुकी है. राज्यपाल को केंद्र सरकार के रुख पक्ष में हिसाब से निर्णय लेना चाहिए. यदि वे रिहा हुए तो गलत संदेश जाएगा.

Advertisement

बता दे कि पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की हत्या के सभी दोषी पिछले 27 साल से जेल में बंद हैं. पूर्व मुख्यमंत्री जे जयललिता ने 2014 में सभी दोषियों को रिहा करने का फैसला लिया था. जिसका केंद्र सरकार ने विरोध किया था.   

गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट ने गुरूवार को राजीव गांधी हत्याकांड में दोषी करार दिए गए ए जी पेरारीवलन की दया याचिका पर तमिलनाडु के राज्यपाल से विचार करने के लिए कहा था. जस्टिस रंजन गोगोई, जस्टिस नवीन सिन्हा और जस्टिसके एम जोसफ की एक पीठ ने अभियुक्तों की रिहाई के संबंध में एक प्रस्ताव से जुड़ी केंद्र की याचिका को निस्तारित किया था.

केंद्र सरकार ने किया था विरोध

केंद्र ने 10 अगस्त को उच्चतम न्यायालय को बताया था कि वह राजीव गांधी हत्याकांड मामले में सात दोषियों को बरी करने के प्रस्ताव से सहमत नहीं है. केंद्र ने कहा था कि उनकी सजा में कटौती से खतरनाक नजीर पेश होगी और इसका अंतरराष्ट्रीय असर होगा. वहीं पेरारीवलन ऊर्फ अरीवू (47) की तरफ से 20 अगस्त को शीर्ष अदालत में बताया गया था कि तमिलनाडु के राज्यपाल के समक्ष उसके द्वारा दायर दया याचिका पर दो साल से ज्यादा वक्त हो जाने के बाद भी कोई फैसला नहीं हुआ है.

Advertisement

बता दें कि पेरारीवलन पर नौ वोल्ट की बैटरी की आपूर्ति का आरोप था जिसका इस्तेमाल कथित तौर पर उस बेल्ट बम को बनाने के लिये किया गया था जिससे पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी और 14 अन्य की हत्या हुई. तमिलनाडु के श्रीपेरूंबुदूर में 21 मई 1991 को एक चुनावी रैली में आत्मघाती महिला हमलावर ने धमाका कर राजीव गांधी की हत्या कर दी थी.

Advertisement
Advertisement