तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जे जयललिता को शनिवार को चेन्नई के अपोलो अस्पताल के सघन चिकित्सा कक्ष (आईसीयू) से एक विशेष कक्ष में स्थानान्तरित किया गया. अन्नाद्रमुक के एक नेता ने यह जानकारी दी. अन्नाद्रमुक के प्रवक्ता सी पोन्नइयान ने कहा, 'उन्हें अभी तुरंत एक विशेष कक्ष में ले जाया गया है.'
अपोलो अस्पताल के अध्यक्ष प्रताप सी रेड्डी ने पहले कहा था कि जयललिता बिल्कुल ठीक हैं और जब चाहें घर जा सकती हैं. रेड्डी ने कहा कि जयललिता अच्छे से श्वास लेती हैं और सोती हैं और हररोज केवल 15 मिनट के लिए उन्हें वेंटिलेटर पर रखा जाता है.
इससे पहले शुक्रवार को भी रेड्डी ने बताया कि तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता की सेहत में तेजी से सुधार हो रहा है और वो अच्छी नींद ले रही हैं.
68 साल की अन्नाद्रमुक की प्रमुख को बुखार और संक्रमण के कारण 22 सितम्बर को इलाज के लिए अपोलो अस्पताल में भर्ती किया गया था, उनके इलाज में डॉक्टरों की एक टीम लगी हुई है.