कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी स्टरलाइट कॉपर प्लांट के खिलाफ विरोध प्रदर्शन के दौरान पुलिस फायरिंग में मारे गए 13 लोगों के परिजनों से मिलने तमिलनाडु के तूतीकोरिन जा सकते हैं. पार्टी तूतीकोरिन में हालात सामान्य होने का इंतजार कर रही है. राहुल गांधी के दौरे का कार्यक्रम एक दो दिन में तय हो सकता है.
जानकारी के मुताबिक राहुल गांधी वहां जाकर लोगों से बात करना चाहते हैं, जो फिलहाल के माहौल में संभव नहीं है और स्टरलाइट फैक्ट्री के आसपास के इलाके में धारा 144 लागू है. बता दें कि तूतीकोरिन में हुई हिंसा में पहले दिन 11 लोग मारे गए थे, इसके बाद अगले दो दिनों में दो घायलों ने दम तोड़ दिया है.
बुधवार को भी स्टरलाइट प्लांट के खिलाफ आक्रोशित लोगों ने हिंसा की और कई पुलिस वाहनों को आग के हवाले कर दिया. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी हिंसा थमने का इंतजार कर रहे हैं.
तूतीकोरिन में प्रदर्शनकारियों को गोली मारने का आदेश किसने दिया?
तूतीकोरिन के नए कलेक्टर संदीप नंदूरी ने कहा है कि इस मामले पर बना आयोग ही इस बारे में विवरण दे सकता है कि गोली चलाने का आदेश किसने दिया?
संदीप ने कहा कि विरोध प्रदर्शन में मारे गए और घायलों के साथ गिरफ्तार लोगों की एक व्यापक लिस्ट जल्द ही जारी की जाएगी. क्षेत्र के कलेक्टर और एसपी के लिए तूतीकोरिन में कानून व्यवस्था बहाल करना प्राथमिकता में सबसे ऊपर है.
उन्होंने कहा कि जो लोग जरूरतमंद हैं. उनके लिए भोजन और पानी की उपलब्धता सुनिश्चित की जाएगी. हालांकि उन्होंने इस बात की जानकारी से इनकार किया कि पैरा मिलिट्री फोर्स बुलाई गई है.
संदीप ने कहा कि उन्हें इस बारे में कोई जानकारी नहीं है कि तूतीकोरिन आने वाले नेताओं के खिलाफ केस दर्ज किए गए हैं.
जिम्मेदारी लें मुख्यमंत्री और इस्तीफा देंः स्टालिन
इस बीच डीएमके नेता एमके स्टालिन ने कहा है कि पिछले तीन दिनों से तूतीकोरिन में हिंसा और तनाव का आलम है. राज्य सरकार ने कुछ ट्रांसफर कर दिए लेकिन मुख्यमंत्री पीड़ितों से मिलने नहीं गए. उन्हें इसकी जिम्मेदारी लेनी चाहिए और अपने पद से इस्तीफा देना चाहिए.
उन्होंने कहा कि जांच आयोग का नेतृत्व किसी जज को करना चाहिए न कि रिटायर्ड जज को. उन्होंने कहा कि पहले भी शूटआउट की घटनाएं हुई हैं, लेकिन नेता गए हैं और लोगों से मिले हैं.
स्टालिन की पार्टी डीएमके ने सचिवालय के बाहर गुरुवार को प्रदर्शन किया. प्रदर्शन में स्टालिन, दुरईमुरीगन, सेकरबाबू जैसे नेता शामिल हुए. डीएमके विधायकों ने मुख्यमंत्री से मिलने का समय भी मांगा है.
13 हुई पुलिस फायरिंग में मरने वालों की संख्या
मालूम हो कि तूतीकोरिन में पुलिस फायरिंग में मरने वालों की संख्या गुरुवार को 13 तक पहुंच गई है. सेल्वास्कर नाम के एक व्यक्ति की सरकारी अस्पताल में मौत हो गई, जबकि 70 से ज्यादा घायलों का इलाज चल रहा है.
हालांकि तूतीकोरिन में बीती रात के बाद से किसी तरह के विरोध प्रदर्शन की खबर नहीं है, लेकिन तटीय इलाकों में बड़ी संख्या में पुलिस जवान तैनात किए गए हैं. इलाके में अगले पांच दिनों के लिए इंटरनेट पर प्रतिबंध लगा दिया गया है.
राज्य सरकार ने स्टरलाइट फैक्ट्री के आसपास धारा 144 लागू कर रखी है.
सामान्य जनजीवन प्रभावित, दूध-बिस्किट मिलना भी मुश्किल
इसकी वजह से सामान्य जीवन बहुत प्रभावित हुआ है. आम लोगों को बिस्किट और दूध लेने के लिए भी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. लगातार तीसरे दिन भी दुकानें बंद हैं. बड़े पैमाने पर हिंसा भड़काने के आरोप में पुलिस ने 67 लोगों को गिरफ्तार किया है.
दूसरी ओर पूरे तमिलनाडु में खुफिया सूत्रों ने पब्लिक ट्रांसपोर्ट और रेलवे ट्रैक्स पर हमले को लेकर अलर्ट जारी किया है. राज्य के खुफिया विभाग ने सभी कमिश्नरों को एक नोट भेजा है, जिसमें खुफिया विभाग के साथ मिलकर काम करने को कहा गया है. साथ ही महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों की सुरक्षा सुनिश्चित करने को कहा गया है.
स्टरलाइट प्लांट का लाइसेंस नहीं हुआ रिन्यू
तमिलनाडु प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने प्लांट का लाइसेंस रिन्यू करने से इनकार कर दिया है, बोर्ड ने अप्रैल के बाद से तीन मुख्य प्रावधानों के उल्लंघन का जिक्र किया है. बोर्ड ने पाया कि स्टरलाइट ने धातुमल को नदियों में बहाते हुए पर्यावरण नियमों का उल्लंघन किया है. साथ ही प्लांट के नजदीकी नलकूपों के पानी को लेकर प्लांट ने बोर्ड को रिपोर्ट नहीं दी है.
हालांकि स्टरलाइट ने इन आरोपों को खारिज किया है. स्थानीय लोगों में प्रदूषित पानी के चलते कैंसर होने के बारे में कंपनी के सीईओ रामनाथ ने कहा कि ये सब अफवाह है, जिसे प्रचारित किया जा रहा है.