scorecardresearch
 

तमिलनाडु: लॉकडाउन पर फैसले से पहले सरकार ने बनाई मेडिकल एक्सपर्ट कमेटी

मेडिकल एक्सपर्ट कमेटी अपनी सिफारिशें सरकार को सौंपेगी, जिसके हिसाब से कोरोना और लॉकडाउन पर आगे की रणनीति तैयार की जाएगी. मेडिकल एक्सपर्ट कमेटी में डॉक्टर्स और ICMR, राज्य सरकार के मेडिकल एक्सपर्ट्स को शामिल किया गया है.

Advertisement
X
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री ई पलानीस्वामी
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री ई पलानीस्वामी

Advertisement

  • 6 जिलों में कल यानी 30 जून को लॉकडाउन खत्म हो रहा
  • मेडिकल एक्सपर्ट कमेटी अपनी सिफारिशें सरकार को सौंपेगी

देशभर में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. तमिलनाडु में भी कोरोना मरीजों की संख्या में वृद्धि हो रही है. राज्य में अगले एक्शन से पहले एक मेडिकल एक्सपर्ट कमेटी बनाई गई है. तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई समेत 6 जिलों में कल यानी 30 जून को लॉकडाउन खत्म हो रहा है.

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...

मेडिकल एक्सपर्ट कमेटी अपनी सिफारिशें सरकार को सौंपेगी, जिसके हिसाब से कोरोना और लॉकडाउन पर आगे की रणनीति तैयार की जाएगी. मेडिकल एक्सपर्ट कमेटी में डॉक्टर्स और ICMR, राज्य सरकार के मेडिकल एक्सपर्ट्स को शामिल किया गया है.

देश-दुनिया के किस हिस्से में कितना है कोरोना का कहर? यहां क्लिक कर देखें

Advertisement

29 जून से 15 जुलाई तक स्पेशल ट्रेन नहीं चलेगी

तमिलनाडु में 28 जून तक कोरोना मरीजों का आंकड़ा 82 हजार पार कर गया है. राज्य में 28 जून को पिछले 24 घंटे में 3940 नए केस सामने आए थे. कुल 32, 948 सैंपल टेस्ट किए गए थे. 28 जून तक सूबे में 35,656 एक्टिव केस थे और कुल 1079 लोग कोरोना से अपनी जान गंवा चुके हैं.

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

तमिलनाडु में लगातार बढ़ते कोरोना के मामलों को देखते हुए दक्षिण रेलवे ने स्पेशल ट्रेन का परिचालन रद्द कर दिया है. तमिलनाडु में 29 जून से 15 जुलाई तक स्पेशल ट्रेन नहीं चलेगी. तमिलनाडु सरकार ने रेलवे से ट्रेन का परिचालन रोकने की अपील की थी.

Advertisement
Advertisement