scorecardresearch
 

DMK में विरासत की जंग? अलागिरी बोले- करुणानिधि के सच्चे समर्थक मेरे साथ

करुणानिधि का देहांत बीते 7 अगस्त को हुआ था. करुणानिधि ने अपने रहते ही छोटे बेटे एमके स्टालिन को अपना सियासी वारिस घोषित कर दिया था. जबकि बड़े बेटे अलागिरी को पार्टी विरोधी गतिविधियों में लिप्त होने का दावा करते हुए बाहर कर दिया था.

Advertisement
X
फिलहाल, स्टालिन के पास है डीएमके की कमान
फिलहाल, स्टालिन के पास है डीएमके की कमान

Advertisement

एम. करुणानिधि की मौत को अभी एक हफ्ता भी नहीं गुजरा है कि उनकी पार्टी द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (डीएमके) में विरासत को लेकर विवाद के संकते फिर मिलने लगे हैं. पार्टी से निष्कासित और करुणानिधि के बड़े बेटे एमके अलागिरी ने दावा किया है कि पिता के सच्चे समर्थक और सहयोगी उनके साथ हैं.

अलागिरी का यह बयान डीएमके कार्यकारी समिति की बैठक से ठीक पहले आया है. चेन्नई में अन्ना मेमोरियल पर अपने पिता को श्रृद्धांजलि देने के बाद अलागिरी ने कहा कि कलाईनर (एम. करुणानिधि) के सच्चे समर्थक मेरे साथ हैं और वे मेरे समर्थन में हैं. भविष्य की राजनीतिक योजना पर उन्होंने कहा कि यह वक्त बताएगा. हालांकि, जब उनसे डीएमके मीटिंग को लेकर जब उनसे सवाल किया गया तो उन्होंने कहा 'वह पार्टी के सदस्य नहीं हैं और उन्हें इस बारे में कुछ नहीं कहना है.'

Advertisement

बता दें कि डीएमके की राजनीतिक विरासत को लेकर दोनों भाइयों के बीच पुराना विवाद रहा है. दरअसल, करुणानिधि ने 2016 में ही छोटे बेटे एमके स्टालिन को अपना सियासी वारिस घोषित कर दिया था. इससे पहले ही 2014 में पार्टी विरोधी गतिविधियों के लिए एमके अलागिरी को निष्कासित कर दिया गया था. अलागिरी पर पार्टी लाइन के खिलाफ काम करने के आरोप थे. साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि स्टालिन तीन महीने के अंदर मर जाएंगे.

ऐसे में अब जबकि 2019 का लोकसभा चुनाव करीब है और पहले ही AIADMK चीफ जयललिता की मौत के बाद तमिलनाडु की सियासत में उतार-चढ़ाव देखने को मिले हैं, करुणानिधि का जाना डीएमके के लिए संकट की स्थिति पैदा कर सकता है. यही वजह है कि एमके अलागिरी का यह बयान काफी अहम माना जा रहा है.

Advertisement
Advertisement