scorecardresearch
 

क्या अक्टूबर में PM मोदी और राष्ट्रपति शी जिनपिंग की मुलाकात की मेजबानी करेगा मामल्लपुरम

भारत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बीच अक्टूबर में होने वाली मुलाकात का गवाह बन सकता है मामल्लपुरम. इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी और राष्ट्रपति जिनपिंग के बीच पिछले साल चीन के वुहान में पहली बार इन्फॉर्मल मुलाकात हुई थी.

Advertisement
X
अगले महीने अक्टूबर में भारत के दौरे पर आएंगे चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग (फाइल)
अगले महीने अक्टूबर में भारत के दौरे पर आएंगे चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग (फाइल)

Advertisement

  • अक्टूबर में भारत के दौरे पर आने वाले हैं चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग
  • पीएम मोदी और शी जिनपिंग के बीच होगी दूसरी इन्फॉर्मल मुलाकात
  • मामल्लपुरम ऐतिहासिक शहर, यूनेस्को के विश्व धरोहर स्थल में शामिल

भारत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बीच अक्टूबर में होने वाली मुलाकात का गवाह बन सकता है मामल्लपुरम. चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग अक्टूबर के दूसरे हफ्ते में भारत के दौरे पर आने वाले हैं. हालांकि प्रशासन की ओर से उनके दौरे की जगह और समय फाइनल नहीं किया गया है.

मामल्लपुरम तमिलनाडु का समुद्र तटीय ऐतिहासिक शहर है और माना जा रहा है कि इस शहर को मोदी और जिनपिंग की शिखर मुलाकात के लिए मेजबानी का मौका मिल सकता है, लेकिन ऐसी जानकारी मिली है कि प्रस्तावित दौरे के लिए मामल्लपुरम का चयन कर लिया गया है और केंद्र तथा राज्य सरकार उच्च स्तर पर क्षेत्र में सुरक्षा को लेकर पड़ताल भी कर रही है. चीनी राष्ट्रपति का यह दौरा 11 और 12 अक्टूबर को हो सकता है. हालांकि, तारीखों का आधिकारिक ऐलान होना बाकी है.

Advertisement

पिछले साल वुहान में मिले थे दोनोें नेता

शिखर मुलाकात के इतर प्रधानमंत्री मोदी चीनी राष्ट्रपति के साथ प्राचीन शहर मामल्लपुरम के ऐतिहासिक इमारतों को भी देखने जा सकते हैं. यह शहर पल्लव राजवंश युग के दौर का है और दक्षिण भारत में इसकी अपनी अलग पहचान है. दोनों नेताओं के बीच इस तरह की यह दूसरी इन्फॉर्मल मुलाकात होगी.

इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी और राष्ट्रपति जिनपिंग के बीच पिछले साल चीन के वुहान में भी एक समिट हुआ था. 2018 में अप्रैल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वुहान में चीनी राष्ट्रपति से मुलाकात की थी. यह शिखर मुलाकात बिना किसी एजेंडे के हुई थी जिसमें कई मसलों पर चर्चा हुई थी. इस बैठक को लेकर कहा गया कि इसमें कोई एक बंधा एजेंडा नहीं था, हर मुद्दे पर कुछ न कुछ चर्चा की गई. तब इस बात का भी जिक्र किया गया था कि इस तरह की समिट भविष्य में भी जारी रहेंगी.

विश्व धरोहर स्थल के रूप में चिन्हित

मामल्लपुरम एक तटीय शहर है और यूनेस्को ने इसे विश्व धरोहर स्थल के रूप में चिन्हित किया है. चीनी राष्ट्रपति जिनपिंग की यात्रा से पहले चीनी प्रतिनिधिमंडल भी तैयारियों का जायजा लेने आने वाला है. हाल ही में केंद्रीय गृह मंत्रालय और तमिलनाडु सरकार के बीच चेन्नई में बैठक हुई थी.

मामल्लपुरम ने पिछले साल डिफेंस एक्सपो Defexpo की मेजबानी भी की थी. यह डिफेंस एक्सपो रक्षा मंत्रालय का सालाना होने वाला एक्सपो था जिसमें अंतरराष्ट्रीय भागीदारी भी होती है. पिछले साल हुए इस एक्सपो का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया था.

Advertisement

Advertisement
Advertisement